प्लॉट से लेकर घर तक… कफ सिरप केस के मुख्य आरोपी भोला जायसवाल की 28.5 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

सोनभद्र SIT ने अवैध कोडीन कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की ₹28.5 करोड़ से अधिक की तीन संपत्तियां कुर्क की. भोला जायसवाल को विदेश भागते समय कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. जबकि उसका बेटा शुभम जायसवाल अभी भी फरार चला रहा है.

कफ सिरप मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी में कोडिनयुक्त कफ सिरप मामले शुक्रवार को सोनभद्र SIT ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रमुख आरोपी भोला जायसवाल की करीब 28 करोड़ 50 लाख रुपये की तीन संपत्तियां कुर्क कर ली. ये तीन संपत्तियां सिगरा, भेलूपुर और गाय घाट इलाके में है. आरोपी भोला सोनभद्र जिला कारागार में बंद है. उसे विदेश भागते समय कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था.

सोनभद्र नगर के CO रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. SIR की टीम सुबह वाराणसी के महमूरगंज इलाके में पहुंची और 23 करोड़ रुपये की कीमत वाले केजीएन प्लाजा को जब्त किया. उसके बाद सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी में 1.10 करोड़ के आवासीय मकान और गाय घाट इलाके में 4.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

अदालत से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की गई

एसआईटी जांच में सामने आया कि आरोपी ने कफ सिरप के अवैध कारोबार के लिए एक संगठित सिंडिकेट का संचालन किया, जिससे उसने करीब 28.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की. जांच में संपत्तियों की पहचान के बाद अदालत से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की गई. ये सारी कार्रवाई मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई है.

एसआईटी प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि कोडिन युक्त कफ सिरप मामले का मुख्य आरोपी भोला प्रसाद की संपत्ति को धारा 107 BNS के अंतर्गत कुर्क किए जाने कोर्ट में रिपोर्ट दायर की गई थी. कोर्ट ने अपराध से संपत्ति अर्जित किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 22 जनवरी को चल-अचल संपत्ति के जप्तीकरण का आदेश पारित किया था.

79 मामले दर्ज, 78 गिरफ्तारी और 134 फर्म पर छापे

कफ सिरप मामले में आरोपी भोला जायसवाल का बेटा शुभम जायसवाल अभी भी फरार चल रहा है. इस मामले में अब तक यूपी सरकार ने 79 मामले दर्ज किए हैं, 225 लोग नामजद हैं और 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 134 फर्म पर छापे मारे गए हैं. सोनभद्र SIT इस कफ सिरप रैकेट से जुड़े लेन-देन की जांच कर रही है.