जान हो जेल से रिहा हो गइली… इस गाने पर थाने के सामने बनाया रील, पुलिस ने पकड़ा और कर दिया ये हाल

वाराणसी में पुलिस ने दो रीलबाजों की अच्छी खासी मज्जमत की. उन्हें पकड़ कर थाने में खूब उठक बैठक कराया और कान पकड़वाकर माफी मंगवाई. वहीं शाहजहांपुर में रील बनाने के चक्कर में पांच दोस्त बाढ़ के पानी में बह गए.

बनारस के थाने में रील बनाने की मिली ये सजा Image Credit:

रील का चश्का ऐसा है, जिसे लग जाए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के वाराणसी और शाहजहांपुर जिले में देखने को मिला है. वाराणसी में तो पुलिस ने दो रीलबाजों की अच्छी खासी मज्जमत की. उन्हें पकड़ कर थाने में खूब उठक बैठक कराया और कान पकड़वाकर माफी मंगवाई. वहीं शाहजहांपुर में रील बनाने के चक्कर में पांच दोस्त बाढ़ के पानी में बह गए. गनीमत रही कि इनमें से तीन दोस्तों को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया गया, लेकिन दो दोस्त अभी तक लापता हैं. उनकी तलाश में रेस्क्यू टीमों को उतारा गया है.

पहले मामला बनारस का. यहां दो युवकों ने चौबेपुर थाने के गेट से निकलते हुए रील बनाया. इसके बैंक ग्राउंड में एक भोजपुरी गाना ‘जान हो जेल से रिहा हो गइली’ लगाया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. इस रील में थाने का गेट और थाने का नाम साफ नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई चौबेपुर थाना पुलिस ने इन दोनों रीलबाजों को हिरासत में लिया और थाने में उनसे खूब उठक बैठक कराने के बाद कान पकड़वाकर माफी मंगवाई. पुलिस ने भी इन दोनों युवकों के माफी मांगने का फोटो और वीडियो बनाया है.

कान पकड़वाया और माफी मंगवाई

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार का है. वहीं दोनों रीलबाजों की पहचान अतुल सोनकर और उसके मित्र राहुल राजभर के रूप में हुई है. इन रीलबाजों ने अपने वीडियो के शीर्षक में भी लिखा है “अतुल सोनकर 77” और “सूरज राय 9883”. पुलिस के मुताबिक अतुल सोनकर रौनाकलां का रहने वाला है. वहीं राहुल राजभर मुनारी का निवासी है. पुलिस ने दोनों को हिदायत देने और आगे से ऐसा नहीं करने की शपथ लेने के बाद थाने से रिहा कर दिया है.

बाढ़ में बह गए दो दोस्त

उधर, शाहजहांपुर में रील बनाने के चक्कर में पांच दोस्तों के बाढ़ में बह जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह पांचों बाढ़ में रील बना रहे थे, इसी दौरान फिसलने से ये गहरे पानी में चले गए और धारा के साथ बहने लगे. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने तीन दोस्तों को तो बचा लिया, लेकिन बाकी दो दोस्तों का अब तक सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने इनकी तलाश में गोताखोरों की टीम उतारी है. इस घटना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पांचों दोस्त तिलहर थाना क्षेत्र के घुसवारी गांव के रहने वाले थे.