भक्ति में लीन दिखीं सारा अली खान, बनारस में गंगा आरती में हुईं शामिल- Photos
एक्ट्रेस सारा अली खान वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं. जहां उन्हें भक्ति में लीन देखा गया. उन्होंने मां गंगा की पूरे विधि-विधान से पूजा की. यह उनका दूसरा वाराणसी दौरा था, पहले भी वे अपनी मां के साथ आरती देख चुकी हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान महादेव की बहुत बड़ी भक्त है. उन्हें कभी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तो कभी केदारनाथ में पूजा करते देखा गया है. इस बीच उन्हें शनिवार शाम वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होते देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
1 / 5
सारा अली खान ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लिया. उन्होंने मां गंगा की पूजा की और आरती की भव्यता से प्रभावित हुईं. यह उनका वाराणसी का दूसरा आध्यात्मिक दौरा था, वह अपनी मां के साथ पहले भी यहां आरती देख चुकी हैं.
2 / 5
वर्तमान में बढ़े हुए जलस्तर के कारण आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय में हो रही है. सारा अली खान को लेकर गंगा सेवा निधि द्वारा खास तैयारी की गई थी. गंगा सेवा निधि की ओर से एक्ट्रेस के लिए एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था.
3 / 5
विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में सारा अली खान शामिल हुईं. जहां वह भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं. उन्हें पूरे विधि-विधान और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए हैं.
4 / 5
सारा अली ने बताया की दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अपनी भव्यता, घंटियों और ढोल की आवाजों और मंत्रों के उच्चारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है. मुझे यहां आना अच्छा लगता है. इस बीच मां गंगा की आरती में शामिल श्रद्धालु अपने बीच सारा अली खान को देख उत्साहित दिखे.