सीएम योगी के सामने हुए गमछा कांड पर मंत्री जी की आई सफाई, बोलें- कांग्रेस की साजिश
वाराणसी से वायरल एक वीडियो में विधायक नीलकंठ तिवारी स्वागत के लिए मंत्री रवींद्र जायसवाल को अंगवस्त्र यानी गमछा पहनाने के लिए आगे बढ़े, तो मंत्री ने खुद ही वह अंगवस्त्र उनके हाथ से लेकर उन्हें ही पहना दिया. इसके बाद नीलकंठ तिवारी ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए जायसवाल को अंगवस्त्र पहनाया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं इन दोनों के बीच नाराजगी तो नहीं है.
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था. लोग इसे योगी के मंच पर मंत्री रविंद्र जायसवाल और विधायक नीलकंठ तिवारी के तनातनी का वीडियो बता कर शेयर कर रहे थे.इस दौरान मंत्री रविंद्र जयसवाल और विधायक नीलकंठ तिवारी का एक दूसरे को गमछा पहनाने के तरीके पर सवाल उठा था.
अब वाराणसी के इस गमछा प्रकरण पर रविंद्र जयसवाल ने अपनी सफाई पेश की है. रविंद्र जायसवाल ने कहा कि ये सब कांग्रेस के एक नेता की तरफ से किया गया है. कांग्रेस के उस नेता ने वीडियो फ़ास्ट कर गलत तस्वीर पेश करने की साज़िश रची. उस नेता को मैं पहचान गया हूं और उसकी चालाकी भी पकड़ लिया हूं.
बीजेपी नेताओं में फूट डालने की कोशिश कर रही कांग्रेस
मंत्री रविंद्र जयसवाल ने कांग्रेस पर वाराणसी में बीजेपी के नेताओं के बीच आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कांग्रेसी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकेंगे. रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि मैं और नीलकंठ तिवारी छात्र जीवन से मित्र हैं. एक दूसरे का सम्मान करते हैं. लेकिन कांग्रेस हमारे बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है. मैं उस नेता के खिलाफ मुकदमा कराना चाहता था लेकिन एक मौका देते हुए छोड़ रहा हूं.
19 सेकंड का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें सीएम योगी जब वाराणसी में थे तो 19 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा था कि जब विधायक नीलकंठ तिवारी स्वागत के लिए मंत्री रविंद्र जायसवाल को अंगवस्त्र यानी गमछा पहनाने के लिए आगे बढ़े, तो मंत्री ने खुद ही वह अंगवस्त्र उनके हाथ से लेकर उन्हें ही पहना दिया. इसके बाद नीलकंठ तिवारी ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए जायसवाल को अंगवस्त्र पहनाया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं इन दोनों के बीच नाराजगी तो नहीं है.