पहली बारिश में बनारस की सड़क धंसी, 12 फीट का गड्ढा हुआ, भड़के सपा सांसद

पहली बारिश में ही बनारस के विकास की पोल खुल गई है. जलजमाव के बाद सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं. गिलट बाजार चौकी के सामने 12 फीट का गड्ढा बन गया. मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुआयान किया. इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. हमारे संवाददाता अमित सिंह ने सड़क धंसने पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह से बात की है.