UP में किसानों के लिए आफत! आज बरसेंगे बादल, तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति तकरीबन 26 जनवरी तक बनी रहेगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है. यह स्थिति फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.
यूपी में पहले के मुकाबले ठंड थोड़ी कम हो गई. दिन में अच्छी धूप निकल रही है. तापमान में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, अगले 2 दिन बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी. लेकिन 26 जनवरी को प्रदेश में एक बार फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में फिर इजाफा होगा.
इन जिलों में होंगी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति तकरीबन 26 जनवरी तक बनी रहेगी. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने आज मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, बिजनौर और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं चलने के भी आसार बन रहे हैं.
यहां ओले पड़ने की भी आशंका
23 जनवरी को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में गरज-चमक के साथ ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है. यह स्थिति फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.
फिर बदलेगा मौसम
बता दें मौसम विभाग ने कहा कि 26-27 जनवरी के बाद मौसम फिर बदलेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. ठंड के साथ-साथ शीतलहर का भी दौर आएगा. मौसम में ये उतार-चढ़ाव सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. हल्की सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है.
मुजफ्फरनगर रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की कमी आई है. इस दौरान सबसे ठंडा जिला मुजफ्फरनगर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा. फिर बरेली में 7.4, कानपुर और अयोध्या में 8 और मेरठ में 8.2 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे गर्म शहर 26.2 डिग्री के साथ हमीरपुर रहा. फिर बाराबंकी और वाराणसी 26, बहराइच में 25.8 और मेरठ में 25.2 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
