37 MP को 27 की जिम्मेदारी, अखिलेश ने दिया नया नारा; सांसदों को दिया UP जीतने का मंत्र
अखिलेश यादव ने 2027 यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 37 सपा सांसदों को 240+ सीटों का लक्ष्य दिया. बैठक में 'सैंतीस जिताएंगे सत्ताइस' का नारा देते हुए उन्होंने सांसदों को 2024 जैसा प्रदर्शन दोहराने का निर्देश दिया. अखिलेश ने भाजपा पर संविधान व सनातन के अपमान, धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए PDA सरकार बनाने का आह्वान किया.
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी लाइन लेंथ तय कर लिया है. सत्ता मिलने के लिए अखिलेश यादव ने 37 सांसदों को जीत का मंत्र दिया है. अखिलेश यादव ने 2024 में जीते सपा के 37 सांसदों को के साथ बैठक की और आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया. पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में अखिलेश यादव ने अपनी सांसदों को टारगेट दिया कि 2024 का परफॉर्मेंस बरकरार रखें. ऐसा करने पर पार्टी 240 से अधिक सीटें जीतेगी और सत्ता में वापसी करेगी.
अखिलेश ने सांसदों को 2024 लोकसभा चुनाव की तरह मैदान में उतरने और हर समर्थक का वोट सुरक्षित रखने का मंत्र दिया. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. लिखा- सैंतीस जिताएंगे सत्ताइस! हम मिलकर पीडीए सरकार बनवाएंगे. पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनपद स्तर पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. इसमें जनता के मुद्दे शामिल होंगे.
RSS से संविधान और लोकतंत्र को खतरा
अखिलेश ने पार्टी के सांसदों से कहा कि भाजपा शासन में संविधान खतरे में है, कानून का राज नहीं है.आरएसएस ने हमेशा लोकतंत्र और संविधान के साथ धोखा किया है. भाजपा SIRमें धांधली करना चाहती है. केंद्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में भारी अंतर है, जो भाजपा की बेईमानी का प्रमाण है. भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार और ज़ुल्म चरम पर है. सरकारी बजट की बंदरबांट और लूट हो रही है. भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
बीजेपी पर सनातन के अपमान का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सभी को धोखा दिया है. कहा कि जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है. लोगों के अधिकार कुचले जा रहे हैं. उन्होंने शंकराचार्य से लेकर महारानी अहिल्या बाई होल्कर तक के अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सनातन के खिलाफ है. PDA के अधिकार छीने जा रहे हैं. आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
चुनाव में जुटने का निर्देश
सपा सुप्रीमो ने सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में दिन-रात मेहनत करने, जनता के सुख-दुख में साथ रहने और उनके मुद्दों के लिए लड़ने की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ मजबूत करने और चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया. सपा का मानना है कि PDA से ही राजनीतिक और सामाजिक न्याय मिलेगा, सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी. वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अशोक यादव का कहना है कि सपा के लिए 2027 का रास्ता आसान नहीं होगा. एक तरफ ब्राह्मणों की नाराजगी, दूसरी तरफ प्रयागराज में शंकराचार्य के मुद्दे को लेकर विवाद और बनारस मणिकर्णिका घाट का विवाद भाजपा को नुकसान लग सकता है.
