कड़केगी बिजली, गरजेंगे बादल… यूपी में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

यूपी के 24 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. वहीं, अन्य जिलों में सामान्य बारिश के साथ बिजली चमकने और आंधी-तूफान आने की आशंका है. फिलहाल, बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी ठीक-ठाक गिरावट आई है.

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते रात में ठंडक का अहसास होना शुरू हो गया है. इसके अलावा दिन के भी अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया. इसके चलते प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. प्रदेश के जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज वाराणसी, जौनपुर समेत प्रदेश तकरीबन 24 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वही, अन्य जिलों में सामान्य बारिश के साथ बिजली चमकने और आंधी-तूफान आने की आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों को इस तरह की स्थिति आने पर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

प्रदेश में इस वजह से हो रही बारिश

बता दें कि प्रदेश में ये स्थिति बंगाल की खाड़ी पर बना गहन अवदाब के चलते बन रही. यह अवदाब बुधवार रात (2 अक्टूबर) तक ओडिशा और इससे सटे आंध्र प्रदेश तटों में गोपालपुर और पारादीप के बीच को पार कर गया है, जिसका असर यूपी समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों पर भी पड़ रहा है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

प्रदेश वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. 02 अक्टूबर को सबसे गर्म जिला गोरखपुर रहा है. यहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कानपुर और ओरई में 35.2, बलिया में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. बाराबंकी में 21 तो नजीबाबाद में 22.5 डिग्री सेल्सियस तापमान पाया गया.

ठंडक देने लगी दस्तक

बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. इसके चलते सुबह-शाम और रात में ठंडक का अहसास हो रहा है. माना जा रहा है दीपावली से पहले ही प्रदेश में ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे देगा. फिलहाल, बारिश के कारण प्रदेश वासी पिछले कुछ महीने से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.