यूपी वालों को कड़कड़ाती ठंड से इस तारीख को मिलेगी राहत, बारिश का भी है अलर्ट
यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 19 जनवरी से दिखाई पड़ेगा. तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 19 जनवरी तक ठंड ऐसे ही परेशान करेगी. इसके बाद ही ठंड से राहत मिलेगी. फिलहाल, 18 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश वालों को ठंड से छुटकारा मिलते नहीं दिख रहा है. कई शहरों में घने कोहरे की स्थिति है. इसके चलते विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है. कई शहरों में तो पारा 5 डिग्री से भी कम दर्ज किया जा रहा है. इन सबके बीच मौसम विभाग ने 18 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की भी आशंका जताई है.
इन शहरों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, हापुड़, संभल, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट. यहां दृश्यता 50 से 100 मीटर के पास रहेगी.
19 जनवरी से ठंड में आएगी कमी?
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो इसका प्रभाव 19 जनवरी से दिखाई पड़ेगा. तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. फिलहाल 19 जनवरी तक ठंड ऐसे ही परेशान करेगी. उसके बाद तापमान में इजाफा नजर आएगा.
सावधानी बरतने की जरूरत
बता दें कि आने वाले दिन बच्चों और बुजुर्गों के लिए भारी पड़ सकते हैं. तापमान में उतार चढ़ाव से उनके बीमार होने की आशंका बढ़ सकती है. इस स्थिति अब भी उन्हें गर्म कपड़े पहनने की जरूरत है. साथ ही जब तक बेहद जरूरी ना हो तब तक घर नहीं निकलना चाहिए.
हरदोई रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान हरदोई में सबसे कम 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर बरेली में 3.5, कानपुर में 3.8 और अलीगढ़ में 4 डिग्री न्यूनतम पारा रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में सबसे ज्यादा 24.4, फिर हमीरपुर में 23.2, लखीमपुर खेरी और वाराणसी में 23 और बहराइच में 22.8 मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
