यूपी में बदल गया मौसम, ठंड से मिली राहत, अब अगले 5 दिन बरसेंगे बादल
यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शीतलहर से राहत मिलता दिख रहा है. अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 से 26 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया है. लगातार दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के असर से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत होगी, जो आगे चलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगी.
यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. शीतलहर और ठंड से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 19 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिलेगी. अब बिल्कुल वैसा ही होता दिख रहा है.
प्रदेश में अब दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है. रात में अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार बन सकते हैं. बारिश के बाद फिर एक बार ठंडक वापसी कर सकता है.
5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 22 से 26 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया है. लगातार दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के असर से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत होगी, जो आगे चलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगी. इस दौरान सरसों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी
पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. अब तक यह 3 से 4 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा था. 19 जनवरी को बुलंदशहर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर मुरादाबाद में 6.8, मुजफ्फरनगर में 6.9, बरेली में 7.1 मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज 25.8 के साथ सबसे गर्म जिला रहा. फिर, बांदा 25.6, वाराणसी में 25.3, हमीरपुर 25.2 और आजमगढ़ में 25 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
तबीयत बिगड़ने की आशंका ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन तापमान के लिहाज से उतार-चढ़ाव होने वाले हैं. सर्द-गर्म के चलते ब़ड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ सकती है. इस मौसम में अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की सख्त जरूरत है. अब भी गर्म कपड़े पहनने में कोताही ना बरतें और जरूरत निकलने पर ही घर से बाहर निकलें.
