सहारनपुर में एक ही कमरे में पांच लोगों की गोली लगने से संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

सहारनपुर में एक मकान के कमरे में पांच लोगों के शव मिले. शुरुआती जांच में पांचों की मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

सहारनपुर में एक कमरे मे मिला 5 लोगों का शव

सहारनपुर के के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित कौशिक बिहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही मकान के कमरे में एक साथ पांच लोगों के शव मिले. शुरुआती जांच में पांचों की मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है.

इलाके को सील कर दिया गया है

मृतकों की पहचान अशोक, अजिता, कार्तिक, विद्यावती और देव के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. एसपी देहात सागर जैन भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दीं हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मोहल्ले वालों का मोबाइल कब्जे में लिया

फिलहाल, पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के मोबाइल लिए कब्जे में ले लिए है. कमरे से 3 तमंचे बरामद हुए हैं. DIG अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में अमीन, उसकी पत्नी, मां और दो बेटे हैं. अमीन और उसकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था. वहीं, उनकी मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े थे. प्रारंभिक जांच में अमीन अशोक के सीने पर और बच्चों के माथे पर गोली लगने की बात सामने आई है. मां और पत्नी को भी गोली लगी है.

कमरे के अंदर पाई गई पांचों डेड बॉडी

मौके पर पहुंचे सहारनपुर के SSP/DIG आशीष तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पांचों डेड बॉडी कमरे के अंदर पाई गई है. अशोक राठी के शव के पास से तीन कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है. ये लाइसेंसी नहीं हो सकती हैं.

प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड की बात आ रही सामने

मुआयना करने के बाद प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. फॉरेसिंक टीम तथ्यों को जुटा रही है. शवों का पंचायतनमा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं. जल्द ही केस का खुलासा किया जाएगा.