ग्रेटर नोएडा: फैक्ट्री का जहरीला पानी पीने से 25 भेड़ो की मौत, 50 की हालत गंभीर
ग्रेटर नोएडा के दनकौर के रहने वाले बाला सिंह जोकी भेड़ों को पालकर अपना जीवन यापन करते हैं. उनके पास तकरीबन 100 भेड़े हैं.वह इन भेड़ों को चराने महमूदपूर गांव के पास बनी एक फैक्ट्री के पास पहुंचे. यहां दूषित पानी जमा हुआ था. भेड़ों ने वह पानी पी लिया. फिर देखते ही देखते 25 भेड़ों ने दम तोड़ दिया.
ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले दूषित पानी को पीने से 25 भेड़ो की मौत हो गई है. तकरीबन 50 भेड़ों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान निवासी बाला सिंह जोकी अपने परिवार के साथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गुर्जर गांव में रहते हैं. वह भेड़ों को पालकर अपना जीवन यापन करते हैं. उनके पास तकरीबन 100 भेड़े हैं. वह इन भेड़ों को चराने महमूदपूर गांव के पास बनी एक फैक्ट्री के पास पहुंचे. यहां दूषित पानी जमा हुआ था. भेड़ों ने वह पानी पी लिया. इसके कुछ देर बाद भेड़ों ने वह पानी पी लिया. फिर देखते ही देखते 25 भेड़ों ने दम तोड़ दिया.
फैक्ट्री संचालक को हिरासत लिया गया
घटना की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल शुरू की. फिलहाल, पुलिस ने तत्काल फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया है. प्रशासन की तरफ से दूषित पानी के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा है. फैक्ट्री को फिलहाल सील कर दिया है.
पीड़ित ने लगाया ये गंभीर आरोप
पीड़ित का कहना है इस फैक्ट्री में एलमुनियम और वाहनों उपकरणों को केमिकल के जरिए गलाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला केमिकल युक्त दूषित पानी खुले में छोड़ा जा रहा है. यह आसपास के इलाकों में फैल रहा है.
ग्रामीणों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि पिछले तीन सालों से यह फैक्ट्री संचालित है. यह गांव के पानी को दूषित कर रही है. थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह ने कहा है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.
फैक्ट्री को सील कर दिया गया
प्रशासन की एक टीम नियमों के पर पहुंचकर वहां से पानी के सैंपल कलेक्ट किए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सात कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लिया गया है उससे भी पूछताछ की जा रही है. प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
