शादी की खुशियों में गूंजी गोली की तड़तड़ाहट, जश्न बना मातम; 11 साल का बच्चा घायल
जहां एक ओर शादी के घर में जश्न और उत्साह का माहौल था, वहीं कुछ ही पलों में हर्ष फायरिंग की एक घटना ने खुशी के माहौल को दहशत में बदल दिया. मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कस्बागढ़ गांव का है, जहां रविवार की रात घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली एक साल के मासूम बच्चे को जा लगी.
सहारनपुर में शादी की घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग से 11 साल का एक बच्चा घायल हो गया. मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कस्बागढ़ गांव में हुई इस घटना ने खुशी के माहौल को दहशत में बदल दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीIटीवी फुटेज खंगाल रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के मदन कुमार के बेटे की 2 नवंबर को शादी थी. बारात निकलने से पहले घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था. डीजे की धुन पर बाराती और परिजन झूम रहे थे, तभी अचानक कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली दीवार से टकराकर पास ही खड़े 11 साल के सूरज के पैर में जा लगी.
बारात देखने गया था बच्चा, अब खतरे से बाहर
घटना होते ही डीजे बंद कर दिया गया और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. परिजन घायल सूरज को तुरंत बेहट सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सूरज की स्थिति अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसे कुछ दिन तक निगरानी में रखा जाएगा.
घायल सूरज की मां ने बताया कि उसका बेटा केवल बारात देखने गया था, उसका किसी से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि ‘पीड़ित की मां की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.’
शादी समारोह में थम नहीं रहा हर्ष फायरिंग
एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि ‘बारात के दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग की सूचना मिली थी. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी स्थिति स्थिर है. पुलिस वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. दोषी की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
गांव में इस घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि सख्त कानूनों और पुलिस की चेतावनियों के बावजूद शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग थम नहीं रही है. कई लोगों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी रखे ताकि किसी और परिवार को इस तरह की घटना का सामना न करना पड़े.
