50 से ज्यादा एनकाउंटर, चप्पल में ही एक को किया ढेर… कौन हैं यूपी STF के DSP डीके शाही, जिन्हें मिलेगा वीरता पदक

यूपी एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को गणतंत्र दिवस 2026 पर वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान मथुरा में 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव के एनकाउंटर के लिए मिल रहा है. डीके शाही, यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते है. उन्होंने 50 से अधिक एनकाउंटर किया है.

यूपी STF के DSP डीके शाही को राष्ट्रपति वीरता पदक Image Credit:

यूपी एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही (DK Shahi) को केंद्र सरकार ने वीरता पदक (Gallantry Medal) के लिए चुना है. डीके शाही को गणतंत्र दिवस 2026 पर सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान मथुरा में 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव के एनकाउंटर के लिए मिल रहा है. डीके शाही ने अब तक 50 से अधिक एनकाउंटर किया है.

डीके शाही को यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते है. वह इससे पहले मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सियासी विवादों में भी रहे हैं. सुल्तानपुर डकैती में वांटेड मंगेश यादव को उन्होंने चप्पल पहने ही ढेर कर दिया था. इसपर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया था. डीके शाही को 5वीं बार सम्मान मिलने जा रहा है.

पंकज, मुख्तार और शाहबुद्दीन गैंग का था शॉर्प शूटर

यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीके शाही को यह पदक मथुरा में 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव के एनकाउंटर के लिए मिल रहा है. 7 अगस्त, 2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर STF ने आरोपी की घेराबंदी की थी. वह बाइक पर एक सख्स के साथ था, पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पकंज को तीन गोलियां लगी थी.

हालांकि, रात होने का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया था. पंकज मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव तहिरापुर का रहने वाला था. उसपर मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह मर्डर केस में मुख्य गवाह और उसके सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप था. उसपर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. वह मुख्तार और शाहबुद्दीन गैंग का शॉर्प शूटर था.

कौन हैं यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीके शाही?

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही का जन्म साल 1974 को यूपी के देवरिया में हुआ था. डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही बीजेपी नेत्री के साथ यूपी महिला आयोग की सदस्य हैं. डीके शाही ने साल 2001 में सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी शुरू की थी. 2010 में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर और 2018 में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने थे. अभी वह यूपी STF में DSP हैं.

यूपी पुलिस के 18 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने के लिए चुना है. इसके अलावा 4 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा, इनमें डिप्टी एसपी हरेंद्र सिंह यादव, पीएसी के उप निरीक्षक तेज सिंह यादव, पीयूष कुमार, मुख्य आरक्षी महेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. वहीं, 68 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा.