अवैध संबंध और पैसों के विवाद ने ली जान… अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

26 अक्टूबर को अलीगढ़ में बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यवसायी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता ने लेनदेन और अवैध संबंध के विवाद में अशोक पांडे और उनकी पत्नी पूजा सुकून पांडे पर हत्या कराने के आरोप लगाए थे.

अलीगढ़ मर्डर केस में बड़ा खुलासा Image Credit:

अलीगढ़ में 4 दिन पहले खेरेश्वर चौराहे पर व्यवसायी अभिषेक गुप्ता की हत्या हुई थी. अब रोरावर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फजल नाम के शूटर के पास से तमंचा, खोखा, कारतूस भी बरामद किया है. वहीं, हत्या में शामिल दूसरे शूटर की भी पहचान आसिफ के रूप में कर ली गई है.

पुलिस ने शूटरों से पूछताछ के बाद खुलासा किया कि पूजा शकुन पांडे और अशोक पांडे नाम के दंपत्ति ने पैसों के लेनदेन के विवाद में अभिषेक की हत्या करा दी. इसके लिए दोनों ने शूटरों को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी. उधर मृतक के पिता ने पूजा शकुन पांडे और अभिषेक के बीच अवैध संबंध होने की बात कही है. उनके मुताबिक पूजा अभिषेक पर शादी करने का दबाव बना रही थी.

26 अक्टूबर को हुई थी अभिषेक की हत्या

एसएसपी नीरज जादौन बताया कि 26 अक्टूबर को जनपद हाथरस के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी व्यवसायी अभिषेक गुप्ता अपने पिता के साथ खैर स्थित अपने टीवीएस बाइक के शोरूम से घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के पिता ने लेनदेन के विवाद में अशोक पांडे और उनकी पत्नी पूजा शकुन पांडे पर हत्या कराने का आरोप लगाए था.

मामले में फजल नाम के व्यक्ति का आया था जिक्र

पुलिस ने जब इस हत्याकांड की जांच की शुरुआत की फजल नाम के व्यक्ति जिक्र आया. फिर पुलिस ने फजल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा, कारतूस,खोखा कारतूस बरामद कर लिया. पूछताछ में फजल ने बताया कि वह पहले अशोक पांडे के यहां मिस्त्रीगिरी का कार्य किया था. उससे उसकी पहचान थी.

3 लाख रुपये में तय हुई थी सुपारी

फजल ने आगे बताया कि अशोक पांडे और उनकी पत्नी ने अभिषेक की हत्या करने के लिए फजल से संपर्क साधा. उसकी मुलाकात आसिफ से कराई. 3 लाख रुपये में अभिषेक की हत्या की सुपारी तय हुई. उसे सबसे पहले 1 लाख रुपये नगदी देकर अभिषेक की तस्वीर दिखाई गई.

दूसरे प्रयास में अभिषेक की हत्या

सुपारी का 1 लाख रुपये मिलने के बाद दोनों शूटरों ने अभिषेक गुप्ता की रेकी की. इस दौरान घटना वाले दिन दोपहर में ही अभिषेक पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. दूसरे प्रयास में शाम को उन्होंने अभिषेक की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी आसिफ की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, सुपारी देने वाले आरोपी अशोक पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

अभिषेक को ब्लैकमेल कर रहे थे पति-पत्नी

मृतक अभिषेक गुप्ता के पिता नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पूजा शकुन पांडे के घर से आपसी रिश्ते अच्छे होने पर अभिषेक को पढ़ने के लिए वहां भेजा था. इस दौरान अभिषेक और पूजा शकुन पांडे के बीच अवैध संबंध हो गए. पूजा अभिषेक पर शादी का दबाव डालने लगी, जिसकी जानकारी अभिषेक ने खुद अपनी मां को दी. इसके अलावा दोनों पति-पत्नी टीवीएस एजेंसी के व्यापार में भी साझेदारी करने के लिए भी अभिषेक पर दबाव डाल रहे थे.