गर्लफ्रेंड के लिए कर्जदार हुए प्रधान पति, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश; 4 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक प्रधान पति ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में ₹20 लाख रुपये कर्ज लेकर उड़ा दिया. वहीं जब साहूकार ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो खुद के अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. हालांकि पुलिस ने 4 दिन बाद इस प्रधानपति को देहरादून से गिरफ्तार कर इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.

देहरादून में पकड़े गए प्रधानपति Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां पुलिस ने एक प्रधानपति के अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है. चार दिन बाद देहरादून से गिरफ्तार इस प्रधानपति ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा किया है, उसे सुनकर पुलिस ही नहीं, उनके परिवार वाले भी हैरान और शर्मसार हैं. दरअसल इस प्रधानपति को गर्लफ्रेंड की लत लग गई थी और उसी गर्लफ्रेंड के साथ अय्यासी के चक्कर में यह कर्जदार हो गए थे. करीब 20 लाख से भी अधिक का कर्ज हो जाने पर जब साहूकारों ने तगादा शुरू किया तो ये फरार हो गए और अपने अपहरण की अफवाह उड़ा दी.

मामला हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में बीड़ी जोर गांव का है. बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के प्रधानपति यतीश सिंह उर्फ कल्लू लापता हो गए हैं. उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत देते हुए अपहरण की आशंका जताई थी. इस शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर को ट्रैस किया तो यह फोन सड़क के किनारे लावारिश हाल में खड़ी उनकी कार में मिला. फोन की जांच की गई तो इससे आखिरी कॉल उन्होंने अपने बहनोई को किया था. पुलिस ने उनके बहनोई से पूछताछ की तो पता चला कि यतीश सिंह ने फोन पर अपनी हत्या की आशंका जताई थी.

सर्विलांस के जरिए हुई गिरफ्तारी

इस दौरान यतीश सिंह ने अपनी लोकेशन मेढूं गांव के पास बताई थी. इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उनकी अपडेट लोकेशन देहरादून में मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को उन्हें देहरादून से धर दबोचा है. पुलिस ने प्रधानपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया और खुद के अपहरण की पूरी कहानी बयां कर दी.

साहूकार से बचने के लिए रचा नाटक

हरदोई के एडिशनल एसपी नृपेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में यतीश सिंह ने अपने नाटक का खुलासा किया है. उन्होंने इस नाटक की वजह कर्जा बताया है. कहा कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में उनके ऊपर 20 लाख रुपये से भी अधिक का कर्ज हो गया है. सबसे ज्यादा कर्ज उन्होंने वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू से लिया है और यह सारा पैसा अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर खर्च कर चुके हैं. अब वीरेश अपना पैसा वापस मांग रहा है नहीं दे पाने पर धमकी दे रहा है. इससे बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. यही नहीं, वह अपने अपहरण में वीरेश को फंसाना चाह रहा था. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस साजिश का खुलासा कर दिया है.