अमेठी में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के चाचा की हत्या, दूसरी जगह शादी तय करने पर लिया बदला
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी पर प्रेमिका के चाचा की हत्या का आरोप है, क्योंकि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी. मृतक को पहले भी धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस अब इसे सड़क हादसा बता रही है.
उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी पर अपनी प्रेमिका के चाचा की हत्या करने का आरोप लगा है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला लड़की के घर वालों को पता चला. इसके बाद लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसी बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के चाचा की हत्या करवा दी.
मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है. मृतक का नाम विमल कुमार है जो मर्चेंट नेवी में अबू धाबी में तैनात थे. उनके बड़े भाई की लड़की से आरोपी युवक का प्रेम प्रंसग चल रहा था. प्रेमी युवक संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव है. विमल का शव 3 सितंबर को प्रेमशाह गांव के पास सड़क किनारे मिला था.
‘हत्या की सजा 10 साल ही होती है, जान से मार दूंगा’
जानकारी के मुताबिक, विमल कुमार को जब भतीजी के प्रेम प्रंसग का पता चला तो वह इसका विरोध किया. इतना ही नहीं अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए अपनी भतीजी की शादी करवा दी. इसके बाद प्रेमी को कही से विमल का नम्बर मिल गया. इसके बाद वह उसे वॉट्सएप पर कॉल करता और जान से मारने की धमकी देता था.
आरोपी प्रेमी ने यहां तक कहां था कि जेल जाने की सजा 10 साल ही होती है, जान से मार दूंगा. इस तरह से कई अन्य मैसेज विमल को आया करते थे. इसको लेकर मृतक विमल थाने में शिकायत भी किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि इसी के बाद प्रेमी युवक ने प्रेमिका के चाचा को मौत के घाट उतार दिया.
कार्रवाई होती तो बच जाती पति की जान- पत्नी
विमल कुमार की हत्या के बाद से उनकी पत्नी की रो रोकर बुरा हाल है. वह रो रोकर बताती हैं कि पति को आए दिन धमकी मिलती थी, पति ने थाने में शिकायत भी किया था लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई और पति की जान चली गई उसी ने हत्या करवा दी है. उनका कहना है कि अगर कार्रवाई होती तो पति की जान बच जाती.
पुलिस अनजान, हत्या को बता रही एक्सीडेंट
बीते तीन सितंबर को विमल का शव सड़क किनारे मिला था. मृतक के पीछे की तरफ चोट का निशान मिला था, जिसके बाद परिजन लगातार कार्यवाई की मांग कर रहे है. लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है. अमेठी थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि साइकिल और मोटर साइकिल में एक्सीडेंट हुआ है जिसमें उसकी जान चली गई हैं.
लेकिन सवाल ये हैं कि जब मृतक विमल द्वारा पहले धमकी की शिकायत की गई थी तब कार्रवाई क्यों नहीं हुई. यही नहीं धमकी भरा वॉट्सएप मैसेज क्या गलत है. सवाल तो मामले में कई हैं लेकिन पुलिस के पास जवाब सिर्फ और सिर्फ एक है सड़क हादसे में मौत हुई है. फिलहाल, पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.