गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कराने वाला था वशीकरण,डेढ़ लाख रुपये भी दिए; लेकिन कांड कर गया तांत्रिक
कानपुर में एकतरफा प्यार में फंसे युवक को वशीकरण का सहारा लेना महंगा पड़ गया. डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद काम न होने पर तांत्रिक ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल ट्रैकिंग की मदद से तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. यह घटना एक असफल प्रेम कहानी और तंत्र-मंत्र के घातक परिणाम को दर्शाती है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक युवक क्षेत्र में ही रहने वाली एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. चूंकि लड़की उसे भाव नहीं दे रही थी. ऐसे में युवक ने वशीकरण का सहारा लेना चाहा. इसके लिए उसने एक तांत्रिक को हॉयर किया और उसे डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए. 25 नवंबर को अनुष्ठान के लिए तांत्रिक ने युवक को केसरी निवाद सैयद बाबा की मजार पर बुलाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
युवक का शव अगले दिन मजार के पास झाड़ियों में मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान शिवली थाना क्षेत्र के अरशदपुर निवासी गल्ला व्यापारी राजाबाबू (28) के रूप में हुई है. उसके सीने और चेहरे पर चाकू के गहरे घाव मिले हैं. वहीं उसके जेब से एक युवती की दो तस्वीरें भी मिली हैं. बताया जा रहा है कि राजा बाबू इस लड़की से एकतरफा प्यार करता था.
ऐसे हुआ खुलासा
शव मिलने के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान मृतक के मोबाइल की सीडीआर और सर्विलांस को ट्रैक करते हुए पुलिस बिहारीपुरा के रहने वाले तांत्रिक नीलू गौतम को अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक नीलू ने बताया कि पंचमपुरवा में रहने वाले नीरज राजपूत ने राजाबाबू से मिलाया था. दरअसल राजाबाबू एक युवती से प्यार करता था, लेकिन वह लड़की भाव नहीं दे रही थी. कुछ समय पहले लड़की की शादी भी हो गई. ऐसे में राजाबाबू वशीकरण के जरिए उसे हासिल करना चाहता था.
सीसीटीवी में तांत्रिक के साथ नजर आया था युवक
तांत्रिक के मुताबिक राजाबाबू ने उसे डेढ़ लाख रुपए दिए थे और तंत्रमंत्र के सामान के साथ शराब की भी खरीदारी कराई थी. राजाबाबू ने उसे 24 नवंबर की सुबह फोन कर शाम 5:30 बजे औनहां नुनारी बहादुरपुर में मिलने के लिए बुलाया था. वहीं पर दोनों ने अंग्रेजी शराब की दुकान से टेट्रा पैक और क्वार्टर खरीदे थे. इसके अलावा अन्य सामान भी वहीं से खरीदे थे. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं.
इसलिए बिगड़ी बात
पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि सैयद बाबा की मजार पर वह तंत्र-मंत्र करने करने लगा. इस दौरान दोनों शराब पीया और नशे की हालत में राजाबाबू डेढ़ लाख रूपए देने के बाद भी काम नहीं होने पर झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि नींबू काटने के लिए लाए चाकू से गोदकर तांत्रिक ने राजाबाबू की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पहले से दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है. फिलहाल उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन, एक लाख कैश और चाकू समेत अन्य समान बरामद किया है.