नेशनल हाईवे के टोल पर गुंडई! बाउंसरों ने HC के वकील को पीटा, बाराबंकी में बड़ा बवाल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद में बाउंसरों ने एक वकील की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में वकीलों ने हैदरगढ़ कोतवाली पर जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

बाराबंकी में टोल पर वकील की पिटाई Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नेशनल हाइवे 731 स्थित टोल के बाउंसरों की गुंडई एक वकील को भारी पड़ गई. वकील के फास्टैग में पैसे खत्म हो गए थे. इतनी सी बात पर बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही हैदरगढ़ तहसील से बड़ी संख्या में वकील कोतवाली पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. मामला तूल पकड़ते देख हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया और एक बाउंसर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला हैदरगढ़ क्षेत्र में गोतौना टोल प्लाजा का है. जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय लखनऊ में प्रैक्टिस करने वाले हथगवा, प्रतापगढ़ निवासी वकील रत्नेश शुक्ला बुधवार को घर से अपने निजी वाहन से हाईकोर्ट जाने के लिए निकले थे. जब वह गोतौना टोल प्लाजा पहुंचे तो उनके वाहन का फास्टैग स्कैन नहीं हुआ. पूछने पर पता चला कि इसमें पैसे खत्म हो गए हैं. ऐसे में रत्नेश शुक्ला ने टोलकर्मियों से नकद लेकर रसीद बनाने को कहा. इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई.

मारपीट पर उतर आए टोलकर्मी

आरोप है कि इसी बात पर टोल कर्मी उग्र हो गए और बाउंसरों को बुला लिया. इसके बाद टोलकर्मियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में वकली रत्नेश शुक्ला को गंभीर चोटें आईं हैं. इतने में सूचना मिलते ही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकील कोतवाली पहुंच गए. इन वकीलों ने टोल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

बाउंसरों की तलाश में जुटी पुलिस

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर एक बाउंसर को पकड़ लिया. वहीं बाकी बाउंसरों और टोल कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अभिमन्यु मल्ल के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा. बता दें कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बने तमाम टोल प्लाजा पर आए दिन मारपीट की खबरें आ रही हैं.