बड़ी बहन से लव मैरेज, फिर छोटी पर आया दिल… ससुराल में पहले साली से रेप; फिर लेकर हो गया फरार
बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग साली के साथ बलात्कार किया और उसे अगवा कर फरार हो गया. आरोपी ने पहले पीड़िता की बहन से प्रेम विवाह किया था. पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने ससुराल पहुंच कर पहले अपनी नाबालिग साली से रेप किया, फिर उसे बहला फुसलाकर घूमने के बहाने साथ ले निकला और फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ उसके साले ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. मामला किला थाना क्षेत्र में मोहल्ला चंदननगर का है. पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यहां रहने वाले एक युवक ने कटघर क्षेत्र में रहने वाले अपने जीजा सूरज गुप्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि छह साल पहले सूरज उसकी बड़ी बहन को बहला फुसलकर भगा ले गया था. बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. इससे दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति बन गई थी. हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गया और सूरज का उसके घर पर आना जाना शुरू हो गया.
पीड़ित भाई के मुताबिक हाल में एक आरोपी उनके घर आया. संयोग से उस दिन पूरा परिवार किसी काम से बाहर गया था और उसकी छोटी बहन अकेली घर पर थी. इस दौरान मौका देखकर आरोपी ने उसकी बहन के साथ दरिंदगी की. यही नहीं, उसे बहला फुसलाकर घूमने के बहाने से घर से ले गया और फरार हो गया.
पीड़ित के मुताबिक घर लौटने पर उसे मामले की जानकारी हुई तो दोनों की खूब खोजबीन की. फिर भी जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उसने अपने जीजा के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पीड़ित के मुताबिक आरोपी के साथ उसकी बड़ी बहन को एक बेटा और एक बेटी भी है. बावजूद इसके, आरोपी ने इस हरकत को अंजाम दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.



