पहले पीटा, फिर कुत्ते से कटवाया; इत्ती सी बात पर 7 साल के बच्चे पर व्यापारी ने बरपाया कहर
कानपुर में एक व्यापारी ने 7 साल के अनाथ बच्चे को मामूली बात पर बेरहमी से पीटा और फिर अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया. यह चौंकाने वाली घटना बर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी व्यापारी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यापारी ने पड़ोस में रहने वाले 7 साल के अनाथ बच्चे की पहले तो पिटाई की और इससे भी मन नहीं भरा तो उसे अपने पालतू कुत्ते से कटवाया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह वारदात कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र की है. बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम के मुताबिक बर्रा थाने में एक महिला ने इस संबंध में तहरीर दी है. इसमें बताया है कि उसके पति का कुछ समय पहले देहांत हो गया था. अब वह अपने सात साल के बच्चे के साथ मुश्किल से गुजर बसर कर रही है. पीड़ित मां ने बताया कि उसका मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान आरोपी व्यापारी के गेट को उसने हिला दिया. इसी बात पर नाराज व्यापारी ने उसे भयानक सजा दी है.
घर में ले जाकर पीटा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले तो उसके बेटे को पकड़ कर गेट के अंदर ले गया, जहां उसे कई थप्पड़ मारे. इससे भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसके ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. इस घटना में उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. एसीपी के मुताबिक पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी वह फरार है.
पड़ोसियों ने जताया रोष
इस घटना की जानकारी होने पर पास पड़ोस में रहने वालों में काफी रोष है. महिला के साथ कई लोग बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
