UP: 9वीं के दलित छात्र की निर्मम हत्या, ऑनर किलिंग का शक; गांव की ही युवती से था प्रेम प्रसंग

देवबंद में 9वीं कक्षा के दलित छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. शव रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ऑनर किलिंग का शक जता रही है, क्योंकि छात्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. इस मामले में युवती के पिता और भाई सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. गांव में तनाव का माहौल है.

देवबंद हत्या: प्रेम प्रसंग में दलित छात्र का कत्ल Image Credit:

देवबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा के दलित छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई थी, जिसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ऑनर किलिंग का शक जता रही है, क्योंकि छात्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. इस मामले में युवती के पिता और भाई सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र का नाम 14 वर्षीय मयंक पिता रूपचंद था. वह कोतवाली देवबंद के गांव अलीपुर का रहने वाला था. घटना के दिन मृतक छात्र को अज्ञात द्वारा फोन पर अपने घर बुलाया था. आरोप है कि इसी दौरान उसकी चाकू से गोंदकर हत्या की गई और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर आत्महत्या का मामला बनाने का प्रयास किया गया.

सहजातीय परिवार की ही युवती से था प्रेम प्रसंग

रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने शव को सबसे पहले पटरी पर पड़ा देखा. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे में पड़े शव को कब्जे में लिया. पुलिस जैसे ही बोरे को खोलती है तो अंदर देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल जाते हैं. बोरी में पड़ा शव मयंक का निकलता है.

शुरुआती जांच में पूरा मामला ऑनर कलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. लेकिन गांव में बताया जा रहा है कि मृतक मयंक देवबंद के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था. गांव के ही दूसरे छोर पर स्थित एक सहजातीय परिवार की ही युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते युवती के परिजनों ने मयंक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल किया गया तैनात

घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया और शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर भी डाला गया. लेकिन स्थानीय पुलिस की सक्रियता और रेलवे ड्राइवर की सूचना के बाद पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया है. जिससे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

दोनों पक्ष दलित समाज से ही जुड़े हुए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि अगर छात्र ने कुछ गलती की थी तो परिवार के लोगों को समझा बूझकर बातचीत की जा सकती थी. कक्षा 9 की छात्र की हत्या के बाद देवबंद में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला अस्पताल भेज दिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.