‘तुझ जैसा नामर्द नहीं चाहिए है’, पत्नी के ताने से तंग युवक ने की खुदकुशी, मंदिर में की थी शादी

कानपुर में अपनी पत्नी की बेरुखी से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वह अपनी पत्नी को मनाने ससुराल गया था, लेकिन दरवाजा न खुलने और वॉट्सऐप चैट में मिले अपमानजनक संदेशों से आहत होकर उसने यह दुखद कदम उठाया. मृतक ने इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit:

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी से अलगाव और घरेलू विवाद के चलते एक 25 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक विक्रम केवट ऑटो चालक था और हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के आनंद विहार का निवासी था. विक्रम और उसकी पत्नी रिया के बीच पिछले चार महीनों से विवाद चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, रिया अपने पति से नाराज होकर मायके चली गई थी. विक्रम उसे मनाने की कोशिश में ससुराल पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद होने पर उसने यह कदम उठा लिया. दोनों ने ढाई साल पहले परिजनों को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़े शुरू हो गए थे.

चार महीने पहले रिया मायके चली गई थी

घटना के बारे में विक्रम के पिता जय कुमार ने बताया कि उनका बेटा इकलौता कमाने वाला था और परिवार में पत्नी ईशा के अलावा चार बेटियां चींची, पूजा, सन्नो और शालू हैं. जय कुमार ने कहा कि विक्रम का रामादेवी के देहली पुलिया निवासी रिया से आठ साल से प्रेम संबंध था. ढाई साल पहले दोनों ने बिना बताए शादी कर ली थी.

पीड़ित पिता ने कहा कि शादी के बाद वे दामोदर नगर में किराए के मकान में रहने लगे. लेकिन रिया ने हमें विक्रम से मिलने नहीं दिया और हमारे नंबर उसके फोन से ब्लॉक कर दिए. पिता के मुताबिक, चार महीने पहले एक झगड़े के बाद रिया विक्रम को छोड़कर मायके चली गई. विक्रम ने कई बार उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं लौटी.

मनाने पहुंचा था लेकिन दरवाजा नहीं खुला

जय कुमार ने दुख जताते हुए कहा, ‘पत्नी से परेशान होकर विक्रम ने चार-पांच बार आत्महत्या का प्रयास किया था. 15 दिन पहले रिया हमारे घर आई और जेवर के साथ एक लाख रुपये कैश लेकर वापस मायके चली गई. उसके बाद उसने विक्रम का नंबर भी ब्लॉक कर दिया.’ इस बीच वह बुधवार दोपहर पत्नी को मनाने के लिए ऑटो से ससुराल पहुंचा था.

वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन रिया ने दरवाजा नहीं खोला. रात करीब 3:40 बजे विक्रम ने रिया को आखिरी कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. इसके बाद निराश होकर उसने ऑटो में ही जहर खा लिया. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वॉट्सऐप चैट से तंग आकर खा लिया जहर

पुलिस जांच में पति-पत्नी के बीच की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है, जिसमें रिया ने विक्रम को लिखा था, “तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज नहीं चाहिए. नफरत हो गई है… तुझसे, तेरे नाम से, तेरी दोगली हरकतों से… मेरी वजह से पहली…” चैट अधूरी है, लेकिन इससे दोनों के बीच गहरा विवाद झलकता है. पुलिस में अबतक मामले में तहरीर नहीं मिली है.