बॉयफ्रेंड के चक्कर में घर तबाह… पहले पत्नी को मारी गोली, फिर पति ने किया सुसाइड; अनाथ हो गई 3 बेटियां

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में करवा चौथ पर एक हृदय विदारक घटना हुई है. प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस दुखद वारदात में दोनों की मौत हो गई, जिससे उनकी तीन मासूम बेटियां अनाथ हो गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में करवा चौथ पर एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर उसी तमंचे को अपनी कनपटी से सटाकर ट्रिगर दबा दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस वारदात की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

यह वारदात फतेहपुर के लम्हेटा गांव की है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में रहने वाले मुकेश निषाद की शादी गुड़िया नाम की युवती के साथ हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक गुड़िया का इस गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर मुकेश और गुड़िया में आए दिन झगड़े हो रहे थे. पुलिस के मुताबिक मुकेश दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करता था. अभी दशहरा पर घर आया और करवा चौथ के बाद वापस दिल्ली लौटने वाला था. इस बीच उसने अपनी पत्नी का प्रेम प्रसंग खत्म करने की खूब कोशिश की. लेकिन गुड़िया अपने बॉयफ्रेंड का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसी बात को लेकर शनिवार की रात भी दोनों में खूब झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्से में मुकेश ने तमंचे से अपनी पत्नी गुड़िया को गोली मार दी और फिर उसी तमंचे को अपनी कनपटी पर भी सटा कर ट्रिगर दबा दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़ कर आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पड़ोसियों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है. पुलिस के मुताबिक दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अनाथ हो गईं तीन बेटियां

परिजनों के मुताबिक मुकेश और गुड़िया की तीन बेटियां है. इन दोनों की मौत के बाद यह तीनों अनाथ हो गई हैं. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूचना मिलने पर खुद एसपी फतेहपुर अनूप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. कहा कि मामले की हर संभावित एंगल से जांच कराई जा रही है. उधर, इस घटना से मुकेश के घर में ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाके में भी मातम पसर गया है. हर आदमी तीनों मासूम बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहा है.

रिपोर्ट: महेश सिंह, फतेहपुर