पहले हॉस्टल में फोड़ा पेट्रोल बम, फिर नाचते हुए बनाया वीडियो; एक्शन में CCSU यूनिवर्सिटी
मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) के हॉस्टल में छात्रों द्वारा पेट्रोल बम फोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है. यूनिवर्सिटी ने छात्रों को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कहा है कि आरोपी छात्रों को हॉस्टल से बाहर भी किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में बमबाजी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ छात्रों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्टल में पेट्रोल बम फोड़ा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी अपलोड किया. इस बमबाजी के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसपर संज्ञान लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कई छात्रों को नोटिस जारी किया है. वहीं कई अन्य छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडित दीन दयाल छात्रावास में छात्रों ने पालीथिन में पेट्रोल भर कर आग लगाई थी. इससे जोरदार धमाके हुए थे. यही नहीं, इस घटना के बाद ये उपद्रवी छात्र उसी स्थान पर नाचते झूमते भी नजर आए थे. हॉस्टल में रहे कई छात्रों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन इस हरकत को अंजाम देने वाले छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
जारी किया ये नोटिस
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को जारी नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि 10 अक्टूबर की रात कुछ छात्रों ने हॉस्टल में हंगामा किया था. इन छात्रों ने हॉस्टल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाई और बम फोड़कर यहां के माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया. यूनिवर्सिटी ने छात्रों की इस करतूत को बेहद गंभीर और अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस नोटिस में सभी छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस वारदात में लिप्त छात्रों की पहचान कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ हॉस्टल नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई होगी.
छीना जा सकता है हॉस्टल
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस नोटिस में बताया है कि सभी दोषी छात्रों के माता-पिता को सूचित करने के साथ उनकी सिक्योरिटी जब्त करते हुए उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा. जरूरी हुआ तो यूनिवर्सिटी में उनके प्रवेश को भी सस्पेंड किया जा सकता है. इसी के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों को जिम्मेदारी से रहने और कैंपस में पढ़ाई का माहौल कायम करने की सलाह दी है. इसी के साथ कहा है कि इस घटनाक्रम में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसकी पूर्ति सभी छात्रों की जमा सिक्योरिटी राशि से की जाएगी.