गोरखपुर: रिटायर लेखपाल के घर डकैती मामले में तीन और गिरफ्तार, परिवार को बंधक बना लूटे थे 84 लाख
गोरखपुर में एक रिटायर्ड लेखपाल के घर में डकैती मामले में तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों ने लेखपाल के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया था. फिर तमंचे के दम पर 84 लाख रुपये के सामान और नगद लूटे लिए थे. इस मामले में अब तक कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में रिटायर्ड लेखपाल के घर असलहे के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर 84 लाख की लुट हुई थी. इस डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले दो लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके है.
रजही स्थित रिटायर्ड लेखपाल के घर में बीते सोमवार (5 जनवरी) की देर शाम बदमाशों ने डाका डाला था. असलहे से लैस बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर रखा और गहने और नकदी समेत 84 लाख की लूट की. विरोध करने पर पिस्टल के बट से रिटायर्ड लेखपाल बालेन्द्र सिंह का सिर फोड़ दिया. और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी.
बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर लूट लिए
घटना 5 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे हुई. पहले कॉलबेल बजाई तो परिजनों को लगा कि कोई कोरियर या फिर दूधवाला होगा. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, एक बदमाश ने बालेन्द्र सिंह के सिर पर पिस्टल सटा दिया और अंदर की तरफ धक्का देते हुए दरवाजा बंद कर दिया. उसके साथ तीन अन्य आरोपी भी घर में घुस आए.
वारदात के समय घर पर रिटायर्ड लेखपाल बालेन्द्र सिंह की पत्नी, उनके भाई तेज बहादुर सिंह और उनकी पत्नी, बहू और दो बच्चे मौजूद थे. बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर आलमारी की चाबी ले ली और अलमारियों, बक्सों में रखे गहने और नकदी समेटते रहे. आरोपियों को CCTV में बाइक से जाते देखा गया था.
पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को किया अरेस्ट
सीसीटीवी फुटेज और परिवार के तहरीर पर एम्स थाने पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू की. दो दिन पहले एम्स थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की पहचान चिलुआताल के विस्तारनगर गिदहवा के रहने वाले रामरक्षा उर्फ तेजू यादव और ग्राम रामगढ़ रजही के रहने वाले देवेन्द्र निषाद उर्फ दयानन्द के रूप में हुई.
पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, डकैती के आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नकद रूपए बरामद किए हैं. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, धनंजय चौहान, अभिषेक चौहान इनको गिरफ्तार किया गया.
एसपी सिटी बोले- एक आरोपी अभी भी फरार
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इनके पास से 261 ग्राम पीली धातु, एक किलो 375 ग्राम सफेद धातु,70 हजार नगद, मोबाइल, कपड़े और घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल और तमंचा बरामद किया गया. अबतक कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एक अभियुक्त फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.