ग्रेटर नोएडा: दनकौर जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका; गले पर चोट के निशान

ग्रेटर नोएडा के दनकौर जंगल में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. ग्रामिणों का कहना है कि हत्या कर शव को फेंका गया होगा. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ग्रेटर नोएडा में युवती का शव मिलने से सनसनी

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार को एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों ने सबसे पहले युवती का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. युवती के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या होने की आशंका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह मुतेयना गांव में कुछ ग्रामीण जंगलों से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान नाले के समीप महिला की लाश पड़ी थी. लाश मिलने की खबर के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 25 के आसपास लग रही है. पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है.

कपड़ों से सिक्योरिटी एजेंसी में काम करती होगी?

थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी मुतेयना गांव के पास जंगलों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य घटनास्थल से जुटाए हैं. युवती के कपड़ों और साक्ष्यों के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है की वह किसी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करती है.

युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजहों की जानकारी मिल पाएगी. ग्रामीणों का मानना है कि युवती की पहले हत्या की गई होगी, उसको बाद उसके शव को जंगलों में फेंक दिया गया होगा. यह घटना नोएडा क्षेत्र में बढ़ती ऐसी वारदातों की ओर इशारा करती है.

इससे पहले भी मिली थी लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त

इससे पहले सेक्टर 142 में बने डंपिंग ग्राउंड में 29 दिसम्बर को कूड़े के ढेर में एक युवती की ऐसे ही लाश मिली थी. पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जलाया गया था. पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाई है. हालांकि, थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि युवती की जल्द पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.