सरेराह महिला से की छेड़छाड़, घर के सामने ही लूट लिया मंगलसूत्र; 12 घंटे में इस हाल में दिखे बदमाश… Video
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में एक महिला से सरेराह छेड़छाड़ कर मंगलसूत्र लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा और लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया. पुलिस की इस तत्परता से अपराध पर लगाम लगाने का संदेश गया है.
उत्तर प्रदेश में जालौन के उरई में मंगलवार की रात एक महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़ करने और मंगलसूत्र लूटकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है. इन बदमाशों से घर से निकलकर दूध लेने जा रही महिला पर अचानक से हमला किया था और छेड़छाड़ करते हुए मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे. महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने इन बदमाशों को घेरने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने अब तीनों बदमाशों को अरेस्ट करते हुए इनके पास लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया है.
यह वारदात मंगलवार रात करीब आठ बजे उरई कोतवाली क्षेत्र के मौनी मंदिर के पास कौशल मार्केट की है. यहां गोपालगंज मोहल्ले में रहने वाले महिला माहेश्वरी देवी दूध लेने जा रही थी. इस दौरान तीन युवक उसके पीछे लग गए और मौका देखते ही महिला पर हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इन कैमरों में साफ दिख रहा है कि बदमाश कैसे महिला का पीछा करते हैं और अचानक से हमला करते हैं.
पहले छेड़छाड़, फिर लूट
एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बदमाश पहले महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं. वहीं जब महिला शोर मचाने लगती है तो बदमाश मंगलसूत्र झपटकर फरार हो जाते हैं. महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचते हैं और बदमाशों को घेरने की कोशिश भी करते है, लेकिन इतने समय में बदमाश भागने में सफल हो गए. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन की और महज 12 घंटे के अंदर तीनों बदमाशों को धर दबोचा है.
इस हाल में नजर आए बदमाश
पकड़े जाने के बाद बदमाशों की पुलिस ने अच्छी खातिरदारी की है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों की पहचान सत्यम ऊर्फ सतेंद्र परिहार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम गुड़ा बंधोली थाना डकोर (वर्तमान निवासी इंदिरा नगर, उरई), सत्येंद्र परिहार पुत्र तेज सिंह परिहार निवासी ग्राम मोखरी थाना कोतवाली उरई (वर्तमान निवासी इंदिरा नगर, उरई) और संजय वर्मा पुत्र ठाकुरदास वर्मा निवासी ग्राम बाबई थाना मोठ, जिला झांसी (वर्तमान निवासी उमा पीसीओ वाली गली, इंदिरा नगर, उरई) के रूप में हुई है. ये तीनों बदमाश थाने में लंगड़ाते हुए और हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
