बेलाव डबल मर्डर केस: 15 साल बाद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी; फिर संजय निषाद और नंदलाल का हत्यारा कौन?

बेलाव घाट पर हुए डबल मर्डर केस के 15 साल बीत जाने के बाद कोर्ट ने जो फैंसला सुनाया है, उसमे धनंजय सिंह सहित सभी चारों आरोपी बेकसूर साबित हुए हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस हत्याकांड का गुनहगार आखिर कौन है ?

धनंजय सिंह(फाइल फोटो)

यूपी के जौनपुर में बेलाव घाट के पास 15 साल पहले हुए डबल मर्डर केस को लेकर एमपी- एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैंसला सुनाया है. अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों आरोपियों को में बरी कर दिया. सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई कि इस केस से जुड़े करीब दर्जनभर से ज्यादा गवाह मुकर गए.

हांलाकि कोर्ट की मंशा को लेकर कोई सवाल नही किया जा सकता क्योंकि अदालतों के काम करने के अपने तरीके हैं और ये व्यवस्थाएं पूरे देश में इसी तरीके से चलती हैं. आखिरकार ये सवाल अब भी बना हुआ है कि संजय निषाद और नंदलाल का हत्यारा है कौन?

ये था पूरा मामला

यहीं की केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव घाट पर 1 अप्रैल 2010 को सुबह 2 लोगों को गोली मारी गई थी. इस गोलीकांड में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की मौत हो गई थी. संजय के पिता का पीडब्ल्यूडी में ठेका था और वो पिता के बिहाफ पे पुल पर टोल वसूली का काम देखता था.

पुलिस ने मृतक संजय निषाद के भाई राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. विवेचना के दौरान इसमें ठेकेदारी के चलते रंजिश की बात सामने आई.

CBCID ने की थी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी CBCID से जांच कराई गई. जांच एजेंसी ने पुलिस की तरफ से जोड़े गए 20 गवाहों के बयानों के आधार पर तत्कालीन बसपा सांसद धनंजय सिंह के साथ- साथ उनके करीबी आशुतोष सिंह, सुनीत सिंह और पुनीत सिंह को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दखिल की. लेकिन बाद में एक के बाद एक सभी गवाह मुकरते चले गए.

15 साल बाद बरी हुए धनंजय

इस मामले में 15 साल बाद कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में को धनंजय सिंह, उनके करीबी आशुतोष सिंह, पुनीत और सुनीत सिंह को बाइज्जत बरी कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. धनंजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताते हुए न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है. उनका कहना है कि उन्हें राजनीतिक साज़िस के तहत इस केस में फंसाया गया था.

संजय निषाद और नंदलाल का हत्यारा कौन ?

सवालों की सुई वहीं की वही अटकी हुई है कि आखिर इस डबल मर्डर केस का दोषी कौन है ? उसे सजा कब मिलेगी ? इस हत्याकांड में जान गंवाने वाले संजय निषाद और नंदलाल के परिवारों को न्याय कब मिलेगा ?