लड़की बनकर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो से करते थे ब्लैकमेल; झांसी से दो ठग अरेस्ट

ये दोनों ठग खुद को महिला बताकर पहले भोले-भाले युवकों से दोस्ती करते थे. फिर उन्हें अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. ये वीडियो लोगों की कमजोरी बन जाती थी, जिसके बदले ये उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

लड़की बनकर ब्लैकमेल करने वाले दो ठग गिरफ्तार Image Credit:

झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर युवकों को ब्लैकमेल करने वाले दो शातिरों को गिरफ़्तार किया है. आरोपी खुद को महिला बताकर पहले भोले-भाले युवकों से दोस्ती करते थे. फिर उन्हें अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने आरोपी दोनों ठगों के पास से कई मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं.

झांसी के रक्सा थाना पुलिस ने शनिवार शाम दोनों ठगों को दबोचा है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को रामगढ़ बस स्टैंड के पास से पकड़ है. आरोपियों की पहचान गजराज लोधी और संदीप लोधी के रुप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के जिले का रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

अश्लील वीडियो भेजकर ऐंठते थे पैसे

रक्सा थाना प्रभारी राहुल सिंह राठौर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कई लोगों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर अज्ञात आईडी से युवकों को फंसाया जा रहा है. आरोपी पहले खुद को युवती बनाकर आकर्षक प्रोफाइल तैयार करते थे, फिर युवकों से दोस्ती करते थे. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर वे पीड़ितों को अश्लील वीडियो भेजते और फिर वही वीडियो उनकी कमजोरी बना देते थे.

ये ठग लोगों को ब्लैकमेल करने के साथ धमकी भी देते थे. ये डिमांड पूरी नहीं होने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते थे. पुलिस ने बताया कि इस तरीके से आरोपी पैसे ऐंठने की फिराक में रहते थे. दोनों ठगों ने अबतक कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके है. दोनों आरोपी लंबे समय से यह काम कर कर रहे थे और लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इनमें कई अश्लील चैट्स और वीडियो मौजूद हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इनके गिरोह की भी जांच कर रही है. वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों से सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की अपील की है.

Latest Stories

‘न पछतावा है और ना मैंने मारी है…’ निक्की हत्याकांड पर क्या बोला पति? पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

पुलिस की छीनी पिस्टल, हिरासत से भागा; फिर पैरों में गोली मारकर पकड़ा गया निक्की का हत्यारोपी पति

निक्की हत्याकांड के 4 हत्यारे! चश्मदीद बहन ने दर्ज कराई FIR; जानें हैवान पति ने क्या दी थी आखिरी धमकी

जौनपुर के बाहुबली उमाकांत को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पूर्व सांसद की जमानत मंजूर; लेकिन थाने में देनी होगी हाजिरी

अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में थे सदस्य

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार; 2016 में हुई थी शादी