6 बॉयफ्रेंड थे, इस्लाम भी नहीं कबूला… वाहिद का कबूलनामा; गला घोंटकर की थी लिव इन पार्टनर की हत्या

कानपुर में लिव-इन पार्टनर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. वाहिद ने भारती गौतम की गला घोंटकर हत्या दी की थी. आरोपी ने कबूला कि भारती धर्म परिवर्तन को तैयार नहीं थी. उसके कई पुरुषों से संबंध थे. भारती गौतम 8 साल से वाहिद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

कानपुर में लिव-इन पार्टनर में आरोपी का कबूलनामा

कानपुर के रायपुरवा में एक मकान में मिला महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई है. महिला के लिव इन पार्टनर ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या की थी. मृतका भारती गौतम की लाश चार दिनों से बंद पड़े कमरे में मिली थी, जब पड़ोसियों को दरवाजे से खून बहता और आ रही तेज बदबू पर शक हुआ. महिला का शव बेड के नीचे, कपड़ों से ढका था.

शनिवार को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर तोड़कर 35 वर्षीय महिला भारती गौतम का शव निकाला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी वाहिद को अफीम कोठी चौराहे से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने कबूला कि भारती धर्म परिवर्तन को तैयार नहीं थी. इसलिए उसकी हत्या कर दी.

नाम और धर्म छिपाकर धोखा देने लगाती थी आरोप

पड़ोसियों के अनुसार, भारती गौतम पिछले 8 वर्षों से नौबस्ता के राजीव विहार निवासी वाहिद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. सात महीने पहले भारती की मां की मौत हो गई. इसके बाद वह वाहिद के साथ खलवा में किराए के मकान में रहने लगी थी. वारदात वाले दिन दोनों ने साथ में शराब पी और मुर्गा खाया था.

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, ‘आरोपी वाहिद को अफीम कोठी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. वह भागने की फिराक में था. पूछताछ में पता चला कि वाहिद के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. भारती वाहिद पर नाम और धर्म छिपाकर धोखा देने का भी आरोप लगाती थी.

साथ में शराब पी, मुर्गा खाया और दबा दिया गला

आरोपी वाहिद ने पूछताछ में कबूल किया कि 29 अक्टूबर की रात वह मुर्गा और शराब लेकर भारती के पास पहुंचा. दोनों ने साथ में शराब पी और मुर्गा खाया. इसके बाद वाहिद ने भारती से इस्लाम धर्म अपनाने को कहा, लेकिन भारती ने हिंदू धर्म में ही रहने की जिद ठान ली. इसी बात पर संबंधों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

आरोपी के मुताबिक, हाथापाई के दौरान भारती को नशा अधिक हो गया. उसके गले में पड़ा दुपट्टा वाहिद ने खींचकर गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वाहिद ने यह भी आरोप लगाया कि भारती के कई आदमियों से संबंध थे और उसने 6 बॉयफ्रेंड बना रखे थे. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. पुलिस की जांच जारी है.