लखनऊ में 10 लाख में बेटी को बेच दी, मां-बहन पर आरोप; पीड़िता 11वीं की छात्रा

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक 19 वर्षीय युवती को मां और बहनों ने 10 लाख रुपये में बेच दिया. उसे देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पिटा गया. पीड़िता की तहरीर पर ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

लखनऊ में मानव तस्करी का सनसनीखेज वारदात

लखनऊ के ठाकुरगंज थाने क्षेत्र में एक संगीन मामला सामने आया है. मां और बहन पर बेटी को देह व्यापार के लिए मजबूर करने का आरोप है. यहां तक 19 साल की युवती को 10 लाख रुपए में बेच दिया गया. विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित 11वीं की छात्रा है, उसने थाने में मामले में तहरीर दी है.

यह घटना न्यू कल्याणपुरी गढ़ीपीर खान, थाना ठाकुरगंज इलाके का है. पीड़िता का आरोप उसपर देह व्यापार का दबाव बनाया जा रहा था. उसकी मां और बड़ी बहन उसे कही से भी पैसे लाने की दवाब बनाती थी. एक दिन उसने तीनों अनजान लोगों को बुलाया और कहा कि तुम इनके साथ जाओ और यह तुमको बहुत सारा पैसा देंगे. हम लोगों ने तुमको 10 लाख में बेच दिया है.

मां और बहनों ने देह व्यापार का दबाव बनाया

पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि उसे बहन और मां के द्वारा कहा गया कि तुम्हें बेच दिया है. तुम्हें उनके साथ जाना ही पड़ेगा. जब उसने विरोध किया तो बहन और तीनों अंजान लोगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो वह अस्पताल में थी. इसके बाद घर पहुंचने पर ऊपर फिर से मां और बहनों ने देह व्यापार करने का दबाव बनाया.

पीड़िता का कहना है कि यहां से वह किसी तरह से जान बचाकर अपने पिता के पास गई. क्यों कि उसके पिता को उससे और उसकी छोटी बहनों को दूर रखा जाता है. वह माँ और बहनों के इस चाल चलन का विरोध करते हैं. इस बीच वहां भी उसकी मां और बहन पहुंच गई. और उसे जबरन घर ले जाने लगी.

पहले डाक के माध्यम से भी की थी शिकायत

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि ‘मेरे पिता बहुत ज्यादा बीमार रहते हैं, जो कि डिप्रेशन व हृदय रोग से ग्रसित हैं. उस समय मां और बहन वहां पहुंच गई, जिससे वह पिता को इस बारे में नहीं बता सकी. बाद में जब दबाव ज्यादा पड़ने लगा तो पिता को बताई, उन्होंने साथ दिया जिसके बाद 08.02.2025 को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से डीजीपी और थानाध्यक्ष को शिकायत की थी.

लेकिन इसपर अभी तक न तो रिपोर्ट दर्ज हुई है और न ही कोई अन्य कार्यवाही हुई है. अब पीड़िता की तहरीर पर ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने पीड़िता की मां कहकशां खान, बड़ी बहन अकसा खान और समरा खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 110, 143(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.