मिर्जापुर धर्मांतरण केस: विदेश भागने की फिराक में था मुख्य आरोपी, यूपी पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा

मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपी इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हो गया है. यूपी पुलिस ने उसे विदेश भागने से पहले दबोचा. इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है. यह रैकेट जिम की आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाकर यौन शोषण और जबरन धर्मांतरण करवाता था.

मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपी इमरान गिरफ्तार

मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे धर्मांतरण रैकेट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. युपी पुलिस ने शनिवार को रैकेट के मुख्य आरोपी इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा है. कई दिनों से फरार चल रहा आरोपी इमरान विदेश भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

यह रैकेट जिम की आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाकर यौन शोषण और जबरन धर्मांतरण करवाता था. इस रैकेट का खुलासा एक पीड़िता द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल करने के बाद हुई थी. मिर्जापुर पुलिस ने दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिस्टर डिमांड में इमरान को ले लिया है. पुलिस अब आरोपी को मिर्जापुर कोर्ट में पेश करेगी फिर आगे की कार्रवाई होगी.

मोबाइल में 50 से ज्यादा लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार को देर शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में पहले ही 6 को जेल भेजा जा चुका है. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी इमरान है जो जिम खुलवाकर अपने भाई लकी को चलवाने के लिए दिया था. कोतवाली देहात में दो अलग-अलग महिलाओं ने तहरीर दी थी, उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था.

इस रैकेट के जरीए आरोपी जिम आने वाली हिंदू लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर यौन शोषण करते थे. साथ ही आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेल करते थे और इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया जाता था. रैकेट में शामिल एक आरोपी के मोबाइल में 50 से ज्यादा लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो भी पुलिस को मिला है.

5 जिम सील, सिपाही समेत 6 आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले ही 6 को जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर, सिपाही इरशाद खान, फरीद अहमद और सादब के रूप में हुई है. मुख्य आरोपी फरीद अहमद को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. जबकि, इमरान का भाई लकी फरार है.

पुलिस ने इसके अलावा, धर्मांतरण रैकेट से जुड़े मिर्जापुर के कुल 5 जिम को सील किए हैं. जांच में सामने आया कि आरोपी जहीर KGN-01 जिम का मालिक है और केजीएन-02, केजीएन-03, बी फिट और आयरन फायर जिम से भी इसके तार जुड़े मिले हैं. पीड़िताएं इन्हीं जिमों में जाती थी.’ पुलिस ने इन पांचों जिम को 27 फरवरी तक सील कर दिया है.