प्रयागराज: माघ मेला में फिर लगी आग, किशोरी मठ शिविर के दो टेंट जलकर खाक
प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. तुलसी शिवाला मार्ग पर स्थित किशोरी मठ चित्रकूट के शिविर में आग लगी. इसमें सामान और दो टेंट जलकर खाक हो गए. प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. माघ मेले में इस साल आग लगने की यह पांचवीं घटना है.
प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. तुलसी शिवाला मार्ग पर स्थित किशोरी मठ चित्रकूट के शिविर में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. इसमें सामान और दो टेंट जलकर खाक हो गए. हालांकि, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
माघ मेले के सेक्टर 6 में तुलसी शिवाला मार्ग स्थित किशोरी मठ चित्रकूट में आग लगी थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तबतक, शिविर के दो टेंट जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि, 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. शिविर में रखा खाने का सामान और रजाई-गद्दे जलकर खाक हो गए हैं.
कल्पवासियों में अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस
माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में बसाया गया है. छोटी अवधि का कल्पवास करने वाले पर्यटकों के लिए कई टेंट सिटी बसाई गई है. आग लगने की घटना से कल्पवासियों में अफरा-तफरी मच गई थी. शिविर में आग कैसे लगी फायर ब्रिगेड मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं. मेला प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
माघ मेले में इस साल आग लगने की यह पांचवीं घटना है. इससे पहले माघ मेले में 16 जनवरी को देर रात एक शिविर में आग लग गई थी. यह आग सेक्टर पांच में अन्नपूर्णा मार्ग पर स्थित एक टेंट में आग लगी थी जिससे वहां सो रहा एक युवक बुरी तरह झुलस गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
झूंसी के युवक की आग में झुलसने से हुई थी मौत
पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया था कि टेंट में आग लगने के समय झूंसी क्षेत्र का निवासी मानस मिश्रा (25) टेंट में सो रहा था, अजानक आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई. वहीं, लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कल्पवासी चिंतित हैं.
