‘मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए यह दिन…’, CM योगी ने पढ़ा PM मोदी का संदेश
आज 76वां 'उत्तर प्रदेश दिवस' मनाया जा रहा है. लखनऊ में इसको लेकर भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. वहीं, समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश को पढ़कर सुनाया.
आज 76वां ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ है. राज्य का स्थापना दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा. लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में शनिवार को भव्य समारोह का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि मौजूद हुए. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेशवासियों को लिखा संदेश पढ़कर सुनाया.
सीएम योगी ने कहा कि मुझे गर्व है कि पीएम मोदी का संदेश पढ़ने का मौका मिला. पीएम मोदी ने यूपी दिवस पर हृदय सेशुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने मुझे चुनकर लोकसभा भेजा है. इसलिए यह दिन मेरे लिए और भी विशेष हो जाता है. यूपी के लोगों से जो प्रेम मिली है वह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है. उत्तर प्रदेश की मिट्टी में कुछ खास है. यूपी ने हमेशा अपने सामर्थ्य से आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल दिया है.’
यूपी में ही अनादी काशी भी है और प्रयागराज भी है
पीएम मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा कि हमें खुशी है कि हमारा यूपी आज विकास भी और विरासत भी के मंत्र का उत्तम उदाहरण बन रहा है. यूपी में प्रभु राम की जन्मभूमि, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और इसी भूमि पर सारनाथ से भगवान बुद्ध का ज्ञान विश्व को प्राप्त हुआ था. यूपी में ही अनादी काशी भी है और प्रयागराज भी है, जो सांस्कृतिक सामर्थ्य को दर्शाता ह.
यूपी झांसी और मेरठ से लेकर ककोरी तक स्वतंत्रता आंदोलन की भूमि रहा है. इस प्रांत की मिट्टी को रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल्ला जैसे महान विभूतियों की जन्मभूमि का गौरव हासिल है. यूपी आज तेजी से 1 बिलियन डॉलर इकॉनेमी बनने की राह में हैं. एक समय था जब दशकों तक आम लोगों में एक अविश्वास था.
ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर, मजबूत कानून व्यवस्था
आज बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में एमएसएमई, लघु और कुटीर उद्योग भी हैं. बनारसी साड़ियां हों, भदोही के कालीन हों, कन्नौज के इत्र हों या मुरादाबाद के पीतल के बर्तन. यूपी के हर जिले की अपनी शक्ति है, ‘एक जिला एक उत्पाद’ अभियान ने यूपी के लाखों लघु उद्योगों को सशक्त किया है.
इसके साथ ही सेमीकंडक्टर चिप, ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन, डिफेंस कॉरिडोर के जरिए यूपी विकसित होते भारत का प्रतिबिंब बनकर उभर रहा है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में यूपी के नंबर वन होने पर हमें गर्व है. उत्तर प्रदेश आज मजबूत कानून व्यवस्था का भी एक उदाहरण बन चुका है. लोक कल्याणकारी नीति अंतिम पायदान पर पहुंचा रहा है.
यूपी पिछड़ों को प्राथमिकता के मंत्र को भी आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है. मुझे याद है मैंने गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाली उज्ज्वला योजना को यूपी के बलिया से शुरू किया था. आज उज्ज्वला योजना गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण का पर्याय बन चुकी है. उन्होंने कहा कि विकसित यूपी, विकसित भारत की नींव रखेगा.
