गला रेत कर पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदा पति; अफेयर के शक में परिवार खत्म

मिर्जापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद भी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

मिर्जापुर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक पति ने अपने पत्नी का पहले गला रेत कर हत्या की, फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पूरा मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के ओम नगर कॉलोनी का है. पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग होने के शक में पति ने यह खौफनाक कदम उठाया. इस घटना से इलाके में हड़कंप है.

बताया जा रहा सोमवार को दोपहर घर पर पति राम धनी मौर्य का पत्नी सुमन से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति गुस्से ने पत्नी की चाकू से सीने और गले पर तबातोड़ वार कर हत्या कर दिया. पत्नी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो पति मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों इसकी सूचना ने पुलिस को दी.

पति ने पहले पेड़ में फांसी लगाने का प्रयास किया

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई. तभी पता चला कि पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दिया है. राम धनी का शव देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका पहाड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, राम धनी मौर्या होटल में चाइनीज व्यंजन बनाने का काम करता था. आज तीन बजे घर पर उसका किसी बात को लेकर पत्नी सुमन से विवाद हो गया. पति ने इस दौरान पत्नी को चाकू मार हत्या कर दिया. इसके बाद खुद भी घर के बाहर नीम के पेड़ में फांसी लगाने क प्रयास किया, मगर असफल रहा था.

दोनों की 6 साल पहले ही हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि राम धनी को पत्नी के प्रेम प्रसंग होने के शक था. अब जब पत्नी को मार दिया तो फिर खुद भी रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की शादी 6 वर्ष पहले हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम में भेज कर पुलिस जांच में जुट गई है.