50 हजार का कर्ज, 70 हजार चुकाने के बाद भी बचे थे एक लाख; सूदखोर के दबाव में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने 50 हजार का कर्ज लेकर 70 हजार चुका दिए थे, फिर भी 1 लाख बकाया बताया जा रहा था. सूदखोर द्वारा मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने जहर खा लिया. पुलिस ने सूदखोर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

सरकार आसान कर्ज की सुविधा के लाख दावे करे, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में सूदखोरों का मकड़जाल जानलेवा साबित हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर में एक सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. इस युवक ने सूदखोर से 50 हजार का कर्ज लिया था. इसके बाद उसने 70 हजार रुपये लौटा भी दिए थे. फिर भी एक लाख रुपये का बकाया निकल रहा था. इस बकाए की वापसी के लिए सूदखोर ने युवक को इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला इस्लामनगर का है. यहां रहने वाले मुबाशिर पुत्र अजीम की मौत 20 अक्टूबर को जहर खाया था. उसे गंभीर हालत में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. मुबाशिर के परिजनों ने बताया कि उसने आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रोशन पंडित से कुछ समय पहले 50 हज़ार रुपये उधार लिए थे. इसकी एवज में उसने रोशन को 70 हज़ार रुपये लौटा दिया, बावजूद इसके हिसाब में एक लाख रुपये का बकाया था.

पुलिस ने सूदखोर पर दर्ज किया केस

मृत युवक के पिता अजीम ने बताया कि इस पैसे की वापसी के लिए रोशन पंडित उनके बेटे को प्रताड़ित करता था और गाहे बगाहे जलील करता था. इससे परेशान होकर मुबाशिर ने जहर खा लिया. पीड़ित पिता की शिकायत पर खतौली पुलिस ने सूदखोर रोशन पंडित और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नहीं झेल पाया मानसिक प्रताड़ना

एसपी सिटी के मुताबिक मृतक मुबाशिर को खतौली के ही रहने वाले तीन युवक मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे. इसे बार बार बेइज्जत किया जा रहा था. इससे परेशान होकर मुबाशिर ने सल्फास की गोलियां निगल लीं. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसे उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मुबाशिर की मौत हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.