बुलेट की थी बात, शादी के दिन कर दी ‘THAR’ की डिमांड… दुल्हन के हाथों की मेहंदी सूखी; नहीं आई बारात

सहारनपुर में खुशियों से सजे घर में मातम छा गया, जब दुल्हन के हाथों की मेहंदी सूख गई, लेकिन बारात नहीं आई. दुल्हे पक्ष की ओर थार कार न मिलने पर शादी रद्द कर दी गई. दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पंचायत के फैसले का इंतजार है.

थार कार नहीं मिली तो तोड़ दी शादी

सहारनपुर में थार कार के लिए दहेज की मांग ने शादी तुड़वा दी. दुल्हन के हाथों की मेहंदी सूख गई, लेकिन बारात नहीं आई. थार कार की डिमांड ने वह रिश्ता तोड़ दिया जो सात फेरे तक पहुंचने वाला था. खुशियों से सजे घर में शहनाई की जगह आंसुओं ने ले ली. सोमवार को पंचायत बुलाई गई है.

यह मामला चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है. अजय कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी बहन निधि की शादी हिरा खेड़ी के अमनदीप से तय की थी. 4 मई 2025 को सगाई धूमधाम से हुई थी और शादी की तारीख 1 नवंबर रखी गई थी. लेकिन शादी के दिन दहेज में थार की डिमांड कर दी.

बुलेट देने की व्यवस्था की गई थी लेकिन..

बताया जा रहा है कि अजय कुमार ने अपनी हैसियत के अनुसार बहन की शाादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. बैंक्विट हॉल बुक था, मेहमान पहुंच चुके थे, बुलेट मोटरसाइकिल दहेज में देने की व्यवस्था भी की गई थी. लेकिन बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही थार की डिमांड आ गई.

अमनदीप के चाचा सुभाष चंद और बिचौलिए सोनू ने बारात निकलने से पहले दुल्हन पक्ष को फोन किया. इसमें कहा गया, ‘थार गाड़ी नहीं दोगे तो बारात नहीं आएगी.’ यह सुनकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए. घर में मातम छा गया और दुल्हन के हाथों की मेहंदी दर्द की निशानी बन गई.

अब सभी को पंचायत के फैसले का इंतजार

पीड़ित परिवार ने थाना चिलकाना पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, दोनों पक्षों में बातचीत के जरिए सुलह का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की बिन बाप की बेटी है, और यह घटना समाज के लिए शर्मनाक है.

26 अक्टूबर को एसी, फ्रिज, फर्नीचर आदि का सामान दूल्हा पक्ष के घर भिजवाया दिया था. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई है, जिसमें दुल्हा और दुल्हन पक्ष अपना पक्ष रखेंगे. अब सभी को पंचायत के फैसले का इंतजार है. यह दहेज प्रथा का एक गंभीर मुद्दा भी है.