‘शुक्र मनाइए ज्ञानेश जी ने 243 सर्टिफिकेट नहीं दिए’, संजय सिंह का बिहार चुनाव परिणाम पर तंज
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार चुनाव परिणामों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुल्तानपुर में उन्होंने कहा कि यह 80 लाख वोटों की चोरी का असर है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले ही जीत का प्रमाणपत्र पीएम नरेंद्र मोदी को पहुंचा दिया था.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह शनिवार को अपनी ‘रोजगार दो’ सामाजिक न्याय यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकार निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव में SIR से 80 लाख वोट चोरी का असर देखने को मिला है.
बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. गठबंधन को 243 सीटों में रिकॉर्ड 202 सीटें मिली है जबकि पूरा विपक्ष महज 35 सीटों पर सिमट गया. AAP नेता ने कहा, ‘शुक्र मनाइए की ज्ञानेश कुमार ने 243 सर्टिफिकेट नहीं दिए. विपक्ष को इसका अहसानमंद होना चाहिए. साथ ही पूरी एनडीए को ज्ञानेश कुमार जी का माल्यार्पण करना चाहिए.’
SIR होगा तो बिहार का परिणाम यही होगा
यूपी के सुलतानपुर में अपनी पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने कहा कि वो तीन महीने पहले ही इसपर बयान दे दिया था. SIR होगा तो बिहार का परिणाम यही होगा. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को भी मैने बयान दिया था, जब गिनती भी शुरू नहीं हुई थी. SIR से 80 लाख वोटों की चोरी का असर चुनाव में देखने को मिलेगा.
संजय सिंह ने 80 लाख वोटों की चोरी का दावा करते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जीत का प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही पहुंचा दिया, ये मेरा पहले का बयान है. विपक्ष पर उनकी पड़ी कृपा रही, जो कम से कम 35 सीटें तो मिलीं, विपक्ष को उनका अहसानमंद होना चाहिए.
पदयात्रा का समापन 24 नवंबर को प्रयागराज में
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह अपनी ‘रोजगार दो’ सामाजिक न्याय यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे. इस दौरान जगह-जगह उन्हें समर्थन तो मिल ही रहा है, साथ ही स्वागत किया जा रहा है. बीते 12 नवंबर से शुरू हुई अयोध्या की पदयात्रा का समापन आगामी 24 नवंबर को प्रयागराज में होना है.
