RSS पर अजय राय के विवादित बयान से बवाल; बीजेपी बोली- इसका जवाब जनता देगी
अजय राय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने अजय राय के अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि इस बदजुबानी का जवाब जनता देगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने वाली सलाह पर ये अभद्र टिप्पणी की. अजय राय के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा गई है. कांग्रेस नेता ने वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है.
एक दिन पहले बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी. वहीं, अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सभी को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह पर अजय राय की टिप्पणी से बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी को बदजुबान लोगों की फौज बताया है.
अजय राय ने RSS पर क्या विवादित बयान दिया?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ये विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘आरएसएस में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है. संघ वालों को पहले खुद शादी करनी चाहिए. फिर उन्हें देश के लोगों को नसीहत देनी चाहिए. संघ प्रमुख को पहले अपने रंडुए स्वयंसेवकों को शादी कर के बच्चे पैदा करने को कहना चाहिए.’
उन्होंने यह भी कहा कि जब पीएम मोदी के रिटायरमेंट का समय आया, तो संघ प्रमुख का बयान बदल गया. इस दौरान बिहार में पीएम मोदी के मां को गाली देने के मामले पर भी अजय राय ने बात की. उन्होंने कहा, ‘ गाली देने वालों से कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन बीजेपी अपने नेता प्रेम शुक्ला पर भी एफआईआर कराये. जिन्होंने हमारे नेता सुरेन्द्र राजपूत को मां की गाली दी थी.’
कांग्रेस पार्टी बदजुबान लोगों की फौज- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दूबे ने अजय राय के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बदजुबान लोगों की फौज बताया. साथ ही कहा कि ये लोग हमेशा पीएम मोदी, आरएसएस जैसे संगठनों और महापुरुषों के खिलाफ विवादित बयान देते हैं. यह कांग्रेस के लोगों की पुरानी आदत हैं. उनके इस बदजुबानी का जवाब जनता देगी. ये कांग्रेस की घटिया राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है.