‘मैं किसी की वैल्यू बढ़ने नहीं दूंगा’, संजय निषाद के गठबंधन की अटकलों पर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने संजय निषाद के गठबंधन की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो किसी की वैल्यू बढ़ने नहीं देंगे. यह बयान निषाद पार्टी के बीजेपी से अलग होने की धमकी और नए गठबंधन की चर्चाओं के बाद आया है. अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है.

अखिलेश यादव और संजय निषाद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो है. इसी क्रम में उनसे निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के गठबंधन की अटकलों पर सवाल किया गया, जिस पर अखिलेश ने बड़ा बयान दिया है.

अखिलेश यादव ने संजय निषाद के गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘मैं आपसे कह रहा हूं. मैं किसी की वैल्यू बढ़ने नहीं दूंगा’. उन्होंने योगी सरकार पर कहा, ‘मैं जन्माष्टमी के दिन से दिन गिन रहा हूं. आज के बाद सरकार के पास 493 दिन बचेंगे. सरकार की उल्टी गिनती चल रही है. वो कितने को मनाएंगे, उनके पास सारे संसाधन है सबको मनाए.’

क्या संजय निषाद बनाने वाले हैं अलग गठबंधन?

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बीजेपी से अलग गठबंधन की अटकलें चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की भी धमकी दी थी. उनका कहना है कि अगर बीजेपी को लग रहा है कि उनके साथ रहने से दिक्कत है तो वह गठबंधन तोड़ लें. हालांकि, बीजेपी से नाराजगी के बाद उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी.

वहीं, एनडीए में शामिल ओम प्रकाश राजभर ने भी टीवी 9 से बातचीत में अलग गठबंधन को हवा दे दी थी. उनका कहना है कि सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल लेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की तरह हैं. ये तीनों जहां एकजुट होंगे, वहीं परमाणु बम होगा. उन्होंने पंचायत चुनाव में तीनों के साथ लड़ने की संभावना जताई थी.

राजभर के बयान के क्या है सियासी मायनें?

हालांकि, इस सबके बाद संजय निषाद ने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करारा दिया था और यूपी को नंबर वन बनाने की संकल्प दोहराया था. लेकिन राजभर के बयान पर अलग अलग मायने भी निकाले जाने लगे हैं. हालांकि, जानकार बताते हैं कि ये 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पॉलिटिकल बार्गेनिंग हो सकता हैं.