अयोध्या बीजेपी में कलह! नेताओं की आपसी खींचतान सोशल मीडिया पर आई

अयोध्या बीजेपी में नेताओं के बीच आंतरिक कलह खुलकर सामने आ रही है. पार्टी में खींचतान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसमें बीजेपी के दो पूर्व विधायकों में कसमकस है, वहीं रुदौली विधायक एसडीएम के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं.

अयोध्या BJP में आंतरिक विवाद

अयोध्या में कई दिनों से बीजेपी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर निशाना साधने की रील्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इन रील्स को शेयर करने वाले तरह-तरह के कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. इनमें कुछ पार्टी समर्थक और यूट्यूबर भी शामिल हैं, जो इन पोस्ट और पॉडकास्ट रील्स को शेयर करके बीजेपी की अंदरूनी कलह को प्रकाशित कर रहे हैं. इस मुद्दे से जुड़े दो उदाहरण सामने आए हैं, जिससे पूरे मामले को समझा जा सकता है.

पहला मामला– गोरखनाथ बाबा Vs लल्लू सिंह

मिल्कीपुर से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह पर सआदतगंज मतदान केंद्र के आठ में से पांच बूथों पर उनके हारने का दवा एक यूट्यूब के पॉडकास्ट से वार्ता में ज़िक्र किया है, जिसको लेकर अयोध्या में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी आंतरिक गर्माहट बढ़ गई है.

दोनों नेताओं के समर्थकों की ओर से अपने-अपने नेताओं के प्रति सेल्फ डिफेंस की पोस्ट से सुरक्षित गोल दागे जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों की माने तो ये पुरानी कहानी है, जो आज के दौर में नए एपिसोड के जरिए प्रसारित की जा रही है और इशारे ही इशारे में एक-दूसरे को ये मैसेज दिया जा रहा है की हम दबने वाले में से नहीं हैं.

कारतूसों को आगे कर किया जा रहा हमला

वहीं इस घटना को समान्य नहीं माना जा सकता. यह अलग बात है की अयोध्या के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले अयोध्या के पूर्व सांसद एक मज़े नेता की तरह अपने कारतूसों को (चेलों ) को आगे कर पूर्व विधायक के दावों को तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित कर इस पूरे मामले को हवाबाजी बताने का प्रयास किया है.

अयोध्या के पूर्व सांसद का आवास सआदतगंज बाज़ार में ही है. पूर्व विधायक ने उसे सैनी गांव में भी हारने का ही नहीं, रानी बाजार मंडल में लोकसभा चुनाव में पराजित होने का दावा किया है. पूर्व सांसद पर इस तरह आरोप लगाने के दावों को लेकर लगता है कि अयोध्या जनपद में बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है चल रहा है.

दूसरे मामले में विधायक और SDM में तकरार

वहीं दूसरा मामला अयोध्या के रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव का है. जो अपने ही क्षेत्र के एसडीएम विकासधर दुबे को प्रोटोकॉल के उल्लंघन में शासन स्तर शिकायत दर्ज़ कराई है. जिसको लेकर जनपद में सोशल मीडिया पर एक मुहिम सी चल रही है. कई पत्रकार और यूज़र के द्वारा रुदौली के SDM विकास धर दुबे के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जिस तरह एसडीएम के पक्ष में माहौल बनाते हुए दिख रहे हैं, उससे लगता है कि पार्टी का ही कोई ना कोई उनके पीछे होगा. विधायक से जनता की नाराजगी स्वाभाविक है. रुदौली के विधायक राम चंद्र यादव पर पूर्व में भी जातिगत अधिकारों की अपने विधानसभाा क्षेत्र में पोस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई आरोप जैसे पोस्ट कई बार देखने को मिल जाते है.

सात दिन में SDM से मांगा गया स्पष्टीकरण

इसीलिए पार्टी के कुछ नेता दल बदलुओं पर पार्टी में आकर सत्ता की मलाई खाने का आरोप लगाते रहे हैं. बीते दिनों रुदौली क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए थे जिसमें सरकार द्वारा राहत सामग्री वितरण का निर्देश दिया गया था. रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने शासन में एसडीएम रुदौली के प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत दर्ज़ कराई थी.

शिकायत पर SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राम चंद्र यादव विधायक ने जिन तीन घटनाओं का विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत में उल्लेख किया है- वे एक माह पहले अगस्त माह की है. सात दिन में एसडीएम को इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण शासन को भेजना है. अब देखना इस कलह का कब अंतिम रूप लेगी.