घर में सड़ रही थी लाश, 15 दिन से साथ में थी बहन; झकझोर देगा प्रयागराज का ये मामला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां अविवाहित बहन पूनम अपनी मृत बहन नीलिमा की सड़ी-गली लाश के साथ 15 दिनों तक घर में रही. पड़ोसियों को दुर्गंध आने पर मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि पूनम मानसिक रूप से बीमार है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक साथ रहने वाली दो अविवाहित बहनों में से एक की सड़ी गली लाश घर में मिली है. बड़ी बात यह कि दूसरी बहन बीते 15 दिनों से इस लाश के साथ ही रह रही थी, लेकिन उसने घटना का जिक्र पड़ोसियों तक से नहीं किया. वहीं अब घर से दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मामला प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में लूकरगंज का है.
खुल्दाबाद थाना पुलिस के मुताबिक यहां 70 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव अपनी छोटी बहन पूनम श्रीवास्तव के साथ रहती थीं. दोनों बहनों की शादी नहीं हुई थी. इनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे और अब उनकी पेंशन से ही इन दोनों बहनों का खर्चा चल रहा था. इसी बीच किसी कारण से बड़ी बहन नीलिमा की 15 दिन पहले मौत हो गई और घर में शव पड़ा था. उसी घर में और उसी कमरे में पूनम भी रहती थी, लेकिन उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. ऐसे में इन 15 दिनों में लाश बुरी तरह सड़ गई. यहां तक कि शव में कीड़े पड़ गए थे.
मानसिक रूप से बीमार है बहन
पड़ोसियों के मुताबिक इस दौरान पूनम रोज घर से निकलती, बाजार से सामान भी लाती, लेकिन किसी से भी उसने घटना के बारे में चर्चा नहीं किया. इस बीच शुक्रवार को दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों को शक हुआ और पूछताछ की, तब भी पूनम ने कुछ नहीं बताया तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में घुसकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ऐसा लग रहा है कि छोटी बहन पूनम मानसिक रूप से बीमार है. शायद इसी वजह से उसे घटना से कोई फर्क नहीं पड़ा है.
बिसरा जांच के लिए भेजा
उधर, पुलिस ने इनके रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. हालांकि इस दौरान मौत की कोई वजह सामने नहीं आई. ऐसे में पुलिस ने बिसरा सुरक्षित करा दिया है. शव का पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन के मुताबिक शव बुरी तरह से सड़ चुका था. ऐसे में मौत के वास्तविक कारणों का पता करने के लिए बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को देखने से इतना जरूर पता चला रहा है कि नीलिमा की मौत 15 से 18 दिन पहले हुई हो सकती है.