
आजम-अखिलेश मिले, क्या मिट गए शिकवे-गिले?
लो जी खत्म हुआ इंतजार! सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात का जो मुहुर्त 23 सितंबर से मुंहबाहे खड़ा था, उसकी घड़ी आई तो रामपुर से लेकर लखनऊ तक सबकी निगाहें इन तस्वीरों पर ठहर गईं. क्योंकि, अखिलेश-आजम इस अंदाज मे मिले कि, मिलतते ही मिट गए हों शिकवे गिले. एक दूसरे के हाथों में हाथ वाली इन तस्वीरों ने तासीर ही बदल दी. अखिलेश यादव से मुलाकात के वक्त आजम खान की छलकी हुई आंखें और अल्फाजों ने वैसे तो बहुत कुछ कह दिया है, लेकिन सवाल यही है कि, मुलाकात हुई तो क्या बात हुई. सवाल ये भी है कि, अब जब दोनों मिले, बाकी तो नहीं कोई शिकवे गिले?