‘सपा की सोच में ही अंधेरा’ अखिलेश के दिवाली वाले बयान पर बोले बीजेपी नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अखिलेश दिवाली पर दिए गए विवादित बयान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की सोच सनातन विरोधी है. जनता ही उनकी राजनीति को अंधकार में भेज देगी.

चौधरी भूपेंद्र सिंह

सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खां की तरफ दीपावली को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चौतरफा बवाल मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां उनप हमलावर हैं. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दोनों के बयान को विकृत मानसिकता का करार दिया है.

चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा अखिलेश यादव और आजम खान के ये बयान देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था के प्रति उनका जो दृष्टिकोण है ये प्रदर्शित करता है. सपा के लोग हिंदू धर्म और सनातन विरोधी हैं. अखिलेश यादव की सोच में अंधेरा है. उनके बयानबाजियों से यह दिखता भी है. समाजवादी पार्टी दीपों की रोशनी में अंधेरा ढूंढने का काम कर रही है. ये बयान ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि भाजपा इसकी घोर निंदा करती है.

नेगेटिव राजनीति कर आगे बढ़ना चाहती है सपा

उन्होंने आगे कहा कि ये बयान बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने वाले हैं. सपा नेगेटिव राजनीति करके खुद को आगे बढ़ाना चाहती है. जो भी सनातन और भगवान श्री राम का अपमान करेगा उसे जनता राजनीति के अंधकार में भेज देगी. समाजवादी पार्टी के लोगों ( अखिलेश यादव ) की सोच सनातन विरोधी है. हिंदू धर्म के विरोधी है. विपक्ष के लोगों का एजेंडा हमारी संस्कृति को कलंकित करने का रहा है.

स्वामी प्रसाद मौर्या को कोई गंभीरता से नहीं लेता

रामगोपाल वर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से ( गाज़ा) जैसे विषयों को रखना चाहिए लेकिन दीपों के पर्व पर सनातन और हिंदुओं के त्यौहारों पर ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिए बयान पर बोले भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें तो कोई गंभीरता से भी नहीं लेता है. वो राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं. वे इस प्रकार की बयानबाजी करके मुख्य धारा में बना रहना चाहते हैं. जनता उनके इस चाल को समझ चुकी है.