यूपी में होने वाला है मंत्रिमंडल विस्तार? PM मोदी से मिले CM योगी, एक घंटे तक चली बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उनकी यह मुलाकात आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और चुनावी रणनीति पर केंद्रित है. इसको लेकर इधर, लखनऊ में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. संभावना है कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है.

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी बीच आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं. इस बैठक में क्या चर्चा हुई, अभी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि सीएम योगी की पीएम से मुलाकात कोई सामान्य घटना नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में सीएम योगी ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति से लेकर उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार तक को लेकर प्रधानमंत्री से विमर्श किया है. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इसी संबंध में अब सीएम योगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने जा रहे हैं. दिल्ली में हो रही इन मुलाकातों को लेकर लखनऊ का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. राजनीतिक हलके में चर्चा शुरू हो गई है कि सीएम योगी राजधानी लौटते ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

मंत्रीमंडल में खाली हैं कई पद

इस समय सीएम योगी के मंत्रिमंडल में कई पद खाली हैं. पिछले साल ही सीएम योगी की टीम से निकलकर जितेंद्र प्रसाद और अनूप प्रधान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो गए. इसके अलावा भी कुछ पद योगी मंत्रिमंडल में रिक्त हैं. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को साधने के लिए सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल में कुछ नए मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. इसको लेकर हाल के दिनों में सीएम योगी ने विचार विमर्श की कवायद तेज कर दी है.

नितिन नबीन और नड्डा से भी होगी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली में पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा प्रमुख हैं. माना जा रहा है कि इनसे भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही चर्चा होनी है. दरअसल इस समय योगी मंत्रिमंडल में कुल 54 मंत्री हैं. जबकि इस सरकार में छह और मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में क्षेत्रीय समीकरण साधने के लिए सीएम योगी इन पदों को भर सकते हैं.