
CM योगी का बयान, ‘गजवा-ए-हिंद’ पर ‘जहन्नुम’ का प्लान!
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार हुए उपद्रव और बवाल के बाद, अब सरकार और पुलिस प्रशासन का एक्शन प्लान जोरों पर है. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद उसकी संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है, इसी कड़ी में करीब 38 दुकानों वाली मार्केट को खाली कराया जा रहा है, बुलडोजर की कार्रवाई भी की जा सकती है. तौकीर रजा पर शिकंजा कसने के साथ-साथ बरेली बवाल के तमाम साजिशकर्ताओं को भी पुलिस बड़ी शिद्दत से तलाश कर रही है. बवाल को लेकर पांच थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, FIR में 180 नामजद और 2500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है .