
UKSSSC पर देवभूमि में ‘दंगल’, क्या ‘जिहाद’ बनी ‘नकल’?
बीते 21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन की एक परीक्षा कराई थी. करीब 416 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के दौरान इस पेपर के तीन पेज की फोटो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो गई. हंगामा मचा तो हालात की हकीकत जांची गई और पता चला कि, हरिद्वार के बहादुरपुर में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से ये पेपर लीक हुआ. एक्शन में आई धामी सरकार ने इस नकल के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए आरोपी खालिद की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई करवा दी…और तो और सीएम धामी ने इसे नकल जिहाद बताया है।