DESH KI BAAT: UP में DM बड़ा या MY?
उत्तर प्रदेश की सियासत इन दिनों DM और MY की पहेली को लेकर गरमाई हुई है. राजनीति के हिसाब से DM यानि दलित-मुसलमान और MY यानि मुसलमान-यादव जिसको लेकर इन दिनों सूबे में खूब चर्चा है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती के बीच मुस्लिमों को लेकर खींचातानी चल रही है. ऐसे में मायावती लगातार भाजपा-सपा को आड़े हाथों लेते हुए मुसलमानों को बसपा का साथ देने पर जोर दे रही है.




