‘S.I.R’ की ‘डगर’, मोर्चे पर विपक्ष, EC ने कसी कमर!
बिहार चुनाव से पहले जिस SIR को लेकर सड़क से संसद तक रार और तकरार मची थी. अब उत्तर प्रदेश की परिधी में भी मंगवार से उस मुहुर्त का शुभारंभ हो गया. यानि, उत्तर प्रदेश में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न या यूं कहिए कि, वोटर लिस्ट की सफाई का महाअभियान शुरू हो गया. दरअसल, चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश समेत 12 प्रदेशों SIR अभियान का आगाज कर दिया है. इस चरण में BLO यानि, बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म भरवाएंगे, जिससे फर्जी या पुरानी एंट्रीज हटाई जा सकें और नए वोटर जोड़े जा सके. तमाम क्रिया-प्रक्रिया के बाद 7 फरवरी 2026 को फाइल वोटर लिस्ट जारी होगी।




